The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Margao seat result digambar kamat manohar ajgaonkar constituency Goa Assembly Election Result 2022

Goa Election Results: मडगांव सीट पर पूर्व सीएम दिगंबर कामत सातवीं बार जीत गए हैं

दिगंबर कामत और बीजेपी के मनोहर अजगांवकर के बीच था कड़ा मुकाबला.

Advertisement
Img The Lallantop
गोवा की मडगांव सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिली. फोटो- मनोहर अजगांवकर (लेफ्ट), दिगंबर कामत (राइट)
pic
दीपेंद्र गांधी
10 मार्च 2022 (Updated: 10 मार्च 2022, 11:13 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
गोवा की सबसे चर्चित सीटों में से एक मडगांव सीट पर पूर्व सीएम दिगंबर कामत ने बाजी मार ली है. कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे दिगंबर कामत ने बीजेपी के दिग्गज नेता मनोहर अजगांवकर को 7794 वोटों से हरा दिया. दिगंबर कामत छह बार विधायक और एक बार मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. ये रहा नतीजा मडगांव सीट पर कुल 22,633 लोगों ने मतदान किया. दिगंबर कामत को 13,674 (60.42%) वोट मिले. बीजेपी के मनोहर अजगांवकर को 5,785 (25.98%) वोट्स मिले. आम आदमी पार्टी इस सीट पर तीसरे स्थान पर रही. आप के लिंकन एंथनी वाज को कुल 1,144 वोट्स मिले. पिछले चुनाव की बात करें तो दिगंबर कामत ने बीजेपी के शरमद रायतुरकर को 4,176 वोट्स के अंतर से हराया था. 2017 के चुनाव में कामत को कुल 12,105  वोट्स मिले थे तो वहीं उनके विरोधी को 7929 वोट मिले थे. गोवा की चर्चित सीटों में से एक मडगांव. गोवा की सबसे चर्चित सीटों में से एक है. यह सीट दक्षिण गोवा लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. 1963 से अब तक यहां 14 बार चुनाव हुए हैं, यहां से अब तक केवल चार लोग विधायक चुने गए हैं. 1963 में पहली बार वासुदेव नारायण सरमालकर ने यूनाइटेड गौंस पार्टी से जीत दर्ज की थी. 1967 से 1984 तक अनंत नरसीना नाइक ने इस सीट पर कब्जा किया. वे 2 बार यूनाइटेड गौंस पार्टी से और दो बार कांग्रेस से विधायक बने. 1984 में उदय भेंब्रे ने निर्दलीय चुनाव जीता. 1989 में अनंत नरसीना निर्दलीय लड़े और जीते. वहीं 1994 से लेकर अब तक इस सीट पर दिगंबर कामत काबिज हैं. उन्होंने तीन बार बीजेपी और तीन बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता. सातवीं बार जीते चुनाव दिगंबर कामत ने सातवीं बार जीत दर्ज की है. 2007 से 2012 के बीच कामत गोवा के मुख्यमंत्री भी रहे. इस चुनाव में भी कामत को कांग्रेस की तरफ से सीएम पद का दावेदार माना जा रहा था.

Advertisement