लोकसभा चुनाव 2024 की कवरेज के लिए बिहार पहुंची लल्लनटॉप की टीम ने औरंगाबाद जिलेके नक्सलवाद प्रभावित एक गांव का दौरा किया. आज भी इस गांव में बिजली, पानी, आवासजैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. नजदीकी स्कूल 5 किलोमीटर दूर है. लोग वोट डालनेके लिए भी 5 किलोमीटर दूर जाते हैं. गांव के लोगों का आरोप है कि सरकार ने उनके लिएकुछ नहीं किया.