लल्लनटॉप पहुंचा मेघालय के विस्लिंग विलेज, जहां नाम में गानों की कहानी अनोखी है.
व्हिस्लिंग गांव के नाम से जाना जाता है. कोंगथोंग (सीटी बजने वाला गांव) के हर ग्रामीण का नाम एक खास धुन पर होता है.
Advertisement
लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा मेघालय के एक ऐसे गांव में पहुंचती है जिसे व्हिस्लिंग गांव के नाम से जाना जाता है. कोंगथोंग (सीटी बजने वाला गांव) के हर ग्रामीण का नाम एक खास धुन पर होता है. इस परंपरा में जब एक महिला बच्चे को जन्म देती है तो वह अपने बच्चे के लिए एक धुन देती है जो बच्चे की पहचान बन जाती है. यह अनोखा और बहुत दिलचस्प होता है. जब हर कोई दूसरों को बुलाने के लिए गाता है. देखिए वीडियो.