The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • kanpur clash between bjp and congress supporter alok mishra vs ramesh awasthi

कानपुर में भाजपा और कांग्रेस समर्थक आपस में भिड़े, सिर फूटे, पत्थर चले

Kanpur के Barra के एक मतदान केंद्र पर शुरू हुआ विवाद पहले शांत हो गया था. लेकिन फिर एक व्यक्ति अपने कुछ साथियों को लेकर आया और फिर मारपीट शुरू हो गई.

Advertisement
Kanpur polling booth
मामला पुलिस तक पहुंच गया है. (तस्वीर साभार: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
14 मई 2024 (Updated: 14 मई 2024, 08:23 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश (UP) के कानपुर में INDIA गठबंधन और भाजपा समर्थक आपस में भिड़ गए. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए चौथे चरण की वोटिंग के दौरान 13 मई को शाम के करीब 5:30 बजे मारपीट हुई. INDIA गठबंधन के उम्मीदवार आलोक मिश्रा (Alok Mishra) और BJP उम्मीदवार रमेश अवस्थी (Ramesh Awasthi) के समर्थक आपस में भीड़ गए. बात बहस से शुरू हुई और फिर मारपीट तक पहुंची. इसके बाद कुछ लोगों ने पथराव भी किया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना में कई BJP समर्थक घायल हुए हैं. कई लोगों के तो सिर भी फूट गए हैं. मारपीट के बाद बर्रा-2 के आरएस एजुकेशन सेंटर मतदान केंद्र पर भगदड़ की स्थिति बन गई थी. कई लोग मतदान केंद्र से भाग गए.

मारपीट के बाद भाजपा समर्थकों ने बर्रा थाने का घेराव किया और हंगामा किया. BJP कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. थाने  पर हंगामा बढ़ा तो कई थानों की पुलिस बुलाई गई.

ये भी पढ़ें: कानपुर में नाबालिग के प्राइवेट पार्ट से ईंट बांधने वाला भी पकड़ा गया, आठवीं गिरफ्तारी

कैसे शुरू हुई लड़ाई?

शुरुआती बहस गुड्डू यादव और संजय पासवान के बीच हुई थी. गुड्डू यादव, आलोक मिश्रा के समर्थक हैं तो वहीं संजय पासवान भाजपा मंडल अध्यक्ष हैं. रिपोर्ट के अनुसार, गुड्डू यादव ने संजय पासवान से कहा कि भाजपा उम्मीदवार रमेश अवस्थी बाहरी हैं, उन्हें कोई नहीं जानता. बहस इसी बात पर शुरू हुई थी. हालांकि, कुछ देर बाद मामला थम गया.

लेकिन शाम के करीब 6 बजे विवाद फिर से शुरू हुआ. इस बार गुड्डू यादव अपने कुछ साथियों को भी लेकर आए थे. और फिर उनके और संजय पासवान के बीच फिर से बहस होने लगी. इस बार बहस मारपीट तक पहुंच गई. पथराव भी हुआ. घटना में संजय पासवान और उनका बेटा मयंक पासवान घायल हो गए.

BJP मंडल अध्यक्ष ने गुड्‌डू यादव, संजीव मिश्रा, विनोद यादव, सुशील यादव, बबलू यादव और दो अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ा है. पुलिस ने थाने पर काफी प्रयास के बाद मामले को शांत कराया.

वीडियो: नेता नगरी: देश की आधी से ज्यादा सीटों पर वोटिंग होने के बाद क्या सूरत-ए-हाल है, हवा का रुख किस ओर?

Advertisement