The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • jokihat-bihar-election-result-2025-live-updates-bihar-vidhan-sabha-chunav-parinam-2025

Jokihat Election Result 2025 Live: JDU के मंजर आलम आगे, भाई बनाम भाई की लड़ाई में कोई तीसरा खाएगा मलाई

Bihar Election Result 2025 Live Updates: शुरुआती रुझानों में जोकीहाट से JDU के मंजर आलम मात्र 63 वोटों से आगे चल रहे हैं. AIMIM के मोहम्मद मुर्शिद आलम दूसरे नंबर पर हैं.

Advertisement
jokihat-bihar-election-result-2025-live-updates-bihar-vidhan-sabha-chunav-parinam-2025
JDU के मंजर आलम और AIMIM के मोहम्मद मुर्शिद आलम
pic
अदिति अग्निहोत्री
14 नवंबर 2025 (Published: 12:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election Result 2025) के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. Election Commission Of India के मुताबिक, जोकीहाट विधानसभा सीट पर JDU के मंजर आलम सिर्फ 63 वोटों से आगे चल रहे हैं. अभी 8 राउंड की गिनती हो चुकी है. दूसरे नंबर पर AIMIM के मोहम्मद मुर्शिद आलम हैं. 

जोकीहाट सीट पर भाई बनाम भाई की लड़ाई थी. पूर्वी केंद्रीय मंत्री मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के दोनों बेटे शाहनवाज़ और सरफराज़ यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. शाहनवाज़ RJD के टिकट से मैदान में हैं. तो सरफराज़ जनसुराज के. मगर अभी के हिसाब से, ये दोनों ही चुनाव हारते हुए दिख रहे हैं. 

विधानसभा चुनाव 2020 में क्या हुआ था?

2020 के विधानसभा चुनाव में शाहनवाज़ आलम AIMIM के कैंडीडेट थे. तब उन्होंने RJD के प्रत्याशी और अपने भाई सरफराज़ आलम को 7,383 वोटों से हराया था. वोट परसेंट की बात करें, तो शाहनवाज़ को 34.22 % वोट मिले थे. वहीं सरफराज़ को 29.98%. BJP के रंजीत यादव तीसरे नंबर पर रहे थे. उन्होंने 28.1% वोट पाए थे. 

सरफराज़ vs शाहनवाज़

सरफराज़ आलम बड़े भाई हैं. वो चार बार जोकीहाट से विधायक रह चुके हैं. एक बार अररिया से सांसद भी रहे हैं. सरफराज़ पहले JDU और RJD से चुनाव लड़ चुके हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी में शामिल होकर चुनाव लड़ने का फैसला किया. 

शाहनवाज़ आलम छोटे भाई हैं. वो 2020 में AIMIM के टिकट पर चुनाव लड़े और सरफराज़ आलम को हराकर विधायक बने. बाद में वो RJD में शामिल हुए और अभी RJD के ही उम्मीदवार हैं. 

2010 और 2015 के विधानसभा चुनाव का रिज़ल्ट क्या था?

जोकीहाट विधानसभा सीट पर 2010 और 2015 में सरफराज़ आलम ने जीत हासिल की थी. दोनों ही बार वो JDU के कैंडीडेट थे. 2015 में उन्होंने स्वतंत्र उम्मीदवार रंजीत यादव को भारी अंतर से हराया था. 

2010 में सरफराज़ ने स्वतंत्र उम्मीदवार कौसर जिया को मात दी थी. इस चुनाव ने JDU की स्थिति को मज़बूत किया और पार्टी को क्षेत्र में एक अहम ताकत बना दिया.

वीडियो: Bihar Chunav Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में सेलेब्स का क्या हुआ?

Advertisement

Advertisement

()