झारखंड विधानसभा चुनाव 2019. लल्लनटॉप की टीम दुमका के निझर गांव पहुंची. वहां केपहाड़ी जनजाति से बात की. लोगों ने बताया कि गुजारा करने के लिए किसी और की खेती परकाम करते हैं. सरकार कहती है कि वो खुद लोगों तक राशन पहुंचाते हैं. पर जब लोगों सेपूछा गया, तो उन्होंने बताया कि उन लोगों को 5 किलो ही राशन मिलता है, वो भी उन्हेंखुद लेने जाना पड़ता है. सरकार के बारे में लोगों ने क्या-क्या बताया, आप जरूरसुनिए.