जम्मू-कश्मीर में अमित शाह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले-'धारा 370 वापस नहीं आने दूंगा'
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि स्थानीय आदिवासी समुदायों को दिया गया आरक्षण का दर्जा वापस नहीं लिया जाएगा.
Advertisement
जम्मू कश्मीर में होने वाले चुनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं. उन्होंने 07 सितंबर को अपनी पार्टी बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा था कि अनुच्छेद 370 वापस नहीं आएगा. स्थानीय आदिवासी समुदायों को दिया गया आरक्षण का दर्जा वापस नहीं लिया जाएगा. आगे कहा कि पहले श्रद्धालुओं को बाबा अमरनाथ जाने के लिए संघर्ष झेलना पड़ता था. लेकिन इस बार 5 लाख से ज्यादा लोगों ने आराम से दर्शन किए हैं. देखें वीडियो.