The Lallantop
  • Home
  • Election
  • Jammu And Kashmir Assembly Election Results Updates NC Omar Abdullah PDP Mehbooba Mufti BJP Ravinder Raina Congress

Jammu Kashmir Vidhan Sabha Chunav Parinam 2024: उमर अबदुल्ला होंगे जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री, फारुक अब्दुल्ला की घोषणा

Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results 2024 Updates: चुनाव आयोग के अनुसार, उमर अब्दुल्ला की पार्टी NC को बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है. 10 सालों के अंतराल के बाद जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में चुनाव कराए गए हैं. कुल 90 सीटों पर परिणाम आने हैं. इसी के साथ ये स्पष्ट हो जाएगा कि जम्मू-कश्मीर की सत्ता किस पार्टी या गठबंधन के हिस्से जाएगी. चुनाव परिणाम के पहले मीडिया संस्थानों ने एगजिट पोल जारी किए थे. इनमें INC और NC के गठबंधन को सबसे आगे दिखाया गया था. चुनावी सर्वे में ये भी बताया गया था कि इस केंद्र शासित प्रदेश के सबसे अधिक लोग Omar Abdullah को यहां का अगला मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं. इस कड़ी में BJP के Ravinder Raina दूसरे नंबर और PDP की Mehbooba Mufti तीसरे नंबर पर हैं. इसके अलावा JKAP के Altaf Bukhari, DPAP के Ghulam Nabi Azad, JKPC के Sajjad Lone और BJP के Jitendra Singh के नाम की भी चर्चा है. हालांकि, ये चुनावी सर्वे अनुमान भर ही होते हैं. जैसे-जैसे  दिन बीतेगा, अटकलें खत्म होती जाएंगी. और ये स्पष्ट होता जाएगा कि एग्जिट पोल के अनुमान कितने सच साबित होते हैं. ये चुनाव परिणाम इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि Jammu Kashmir में पिछले 6 सालों से कोई चुनी हुई सरकार नहीं है. अनुच्छेद-370 के हटाए जाने के बाद ये पहला चुनाव है. आखिरी बार यहां 2014 में चुनाव हुआ था, 87 सीटों पर. इस चुनाव में भाजपा को 25, PDP को 28, कांग्रेस को 12 और NC को 15 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं 3 सीटों पर निर्दलीय और 4 सीटों पर अन्य दलों को जीत मिली थी. आखिरी बार महबूबा मुफ्ती यहां की मुख्यमंत्री बनी थीं. उन्होंने BJP और PDP के गठबंधन के सहारे सरकार बनाई थी. लेकिन ये सरकार चल नहीं पाई. 2018 में गठबंधन टूट गया और मुफ्ती को इस्तीफा देना पड़ा. इस बार जिन 90 सीटों पर चुनाव हुए हैं, उसमें जम्मू की 43 और कश्मीर की 47 सीटें शामिल हैं. एग्जिट पोल के बाद से इस बात की भी चर्चा है कि INC और NC के गठबंधन को PDP का भी साथ मिल सकता है.

लल्लनटॉप
4:45 PM
अक्टूबर 9 2024
J&K Vidhan Sabha Chunav Result 2024
LIVE UPDATES
2:01 PM
अक्टूबर 8, 2024

Jammu & Kashmir Election Results 2024: रुझानों में बहुमत के करीब पहुंची NC ने की घोषणा, उमर अब्दुल्ला होंगे अगले CM

Jammu & Kashmir Vidhan Sabha Chunav Parinam: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने घोषणा की है कि जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री उनके बेटे उमर अब्दुल्ला होंगे. उन्होंने कहा कि जनता ने अपना जनादेश दे दिया है. और इससे स्पष्ट है कि लोगों को 5 अगस्त 2019 का फैसला मंजूर नहीं है. इस तारीख को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाया गया था. फारुक अब्दुल्ला का पूरा बयान सुनिए-

ये भी पढ़िए- महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने मानी हार? सोशल मीडिया पोस्ट तो यही कह रहा है

1:53 PM
अक्टूबर 8, 2024

Jammu Kashmir Election update: भाजपा की 8 और नेशनल कॉन्फ्रेंस की 6 सीटों पर जीत

Jammu and Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर की 8 सीटों पर भाजपा की, 6 सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस, 1 सीट पर PDP और 2 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत हो गई है. पैडर - नागसेनी सीट से BJP के सुनील कुमार वर्मा 1546 वोटों से जीत गए है. उधमपुर पूर्व से भाजपा के रणबीर सिंह पठानिया को 2349 वोटों से जीत मिली है. चेनानी सीट से बलवंत सिंह मनकोटिया को 15611 वोटों से जीत गए हैं. रामनगर(एससी)सीट से BJP के सुनील भारद्वाज 9306 वोटों से पहले स्थान पर रहें. बिलावर सीट से भाजपा के सतीश कुमार शर्मा 21368 वोटों से जीत गए हैं. बसोहली से BJP के दर्शन कुमार को 16034 वोटों से जीत मिली है. सुचेतगढ़(एससी) सीट से घारू राम 11141 वोटों से सबसे आगे रहे हैं. जम्मू पश्चिम सीट से BJP नेता अरविंद गुप्ता 22127 वोटों से जीत गए हैं. जम्मू उत्तर सीट से शाम लाल शर्मा 27363 वोटों से जीत गए हैं.

1:09 PM
अक्टूबर 8, 2024

Jammu Kashmir Elections: उमर अब्दुल्ला दोनों सीट पर आगे, सज्जाद लोन की दोनों सीट का भी हाल जान लीजिए

Jammu Kashmir Election news: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष दोनों सीटों पर आगे चल रहे हैं. गांदरबल सीट से वो 5686 वोटों से आगे चल रहे हैं. 10 राउंड की गिनती के बाद उन्हें 20039 वोट मिले हैं. वहीं बडगाम सीट से अब्दुल्ला वोटों के बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं. वो 14193 वोटों से आगे हैं. 11 राउंड की गिनती हो चुकी है और सिर्फ 2 और राउंड की गिनती बाकी है.

जम्मू एंड कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन हंदवारा और कुपवाड़ा की सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. हंदवारा की सीट से वो 1412 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं कुपवाड़ा की सीट पर वो तीसरे स्थान पर हैं. और वो 20162 वोटों के बड़े अंतर से पीछे चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नौशेरा से मुश्किल में BJP प्रदेश अध्यक्ष, रविंद्र रैना NC उम्मीदवार से बहुत पीछे

 

12:58 PM
अक्टूबर 8, 2024

Jammu Kashmir Election 2024: भाजपा को 2 और नेशनल कॉन्फ्रेंस को 1 सीट पर जीत मिली

Jammu Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कुछ सीटों पर जीत के परिणाम आ गए हैं. भाजपा को 2 सीटों पर जीत मिल चुकी है. उधमपुर ईस्ट और बसोहली सीट पर BJP उम्मीदवार के जीत की घोषणा कर दी गई है. वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस को भी 2 सीटों पर जीत मिली है. उन्हें गुरेज (ST) और हजरतबल सीट पर जीत मिली है.

इसके अलावा, NC 41 सीटों पर, BJP 26 सीटों पर, कांग्रेस 7 सीटों पर और PDP 2 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं JPC 1, CPI(M) 1 और AAP 1 सीट पर आगे है. 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों की बढ़त है.

उमर अब्दुल्ला दोनों सीट पर आगे चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: दुष्यंत चौटाला चुनाव हार रहे हैं, लेकिन इतना बुरा हाल होगा किसने सोचा था!

12:11 PM
अक्टूबर 8, 2024

Jammu & Kashmir Election Results 2024: महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती का भावुक पोस्ट, हार स्वीकार कर ली

Jammu Kashmir Election: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती कश्मीर की श्रीगुफवारा-बिजबेहरा सीट से पहली बार चुनाव लड़ रही हैं. और फिलहाल 5067 वोटों से पीछे चल रही हैं. NC के बशीर अहमद शाह वीरी, 8 राउंड की गिनती के बाद 22194 वोटों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं 17127 वोटों के साथ मुफ्ती दूसरे स्थान पर हैं. इस बीच उन्होंने एक X पोस्ट किया है और अपनी हार मान ली है. उन्होंने लिखा है,

“मैं लोगों के जनादेश को स्वीकार करती हूं. बिजबेहरा की जनता से जो मुझे प्यार और स्नेह मिला, वो मेरे साथ हमेशा रहेगा. चुनावी अभियान में कड़ी मेहनत कड़ने वाले पीडीपी के कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट करती हूं.”

इस सीट के रिजल्ट को विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें: Srigufwara-Bijbehara Election Result

इस स्टोरी को विस्तार से पढ़ें: महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने मानी हार? सोशल मीडिया पोस्ट तो यही कह रहा है

11:25 AM
अक्टूबर 8, 2024

Jammu Kashmir Elections 2024: अब तक के परिणाम में INDIA गठबंधन बहुमत के करीब, भाजपा के नंबर जान लीजिए

Jammu and Kashmir Assembly Elections: इलेक्शन कमीशन के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में 40 सीटों पर Omar Abdullah की पार्टी- नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) 40 सीटों पर आगे है. वहीं कांग्रेस ने 10 सीटों पर बढ़त बनाई है. इस तरह INDIA गठबंधन की 50 सीटों पर बढ़त है. कुल 90 सीटों पर चुनाव हुए हैं. बहुमत के लिए 46 सीटों की जरूरत है. 

भाजपा, 25 सीटों पर और PDP, 5 सीटों पर आगे है. साथ ही JPC 2, CPI(M) 1 और 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

Jammu Kashmir
इलेक्शन कमीशन

ये भी पढ़ें: महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती पीछे, अनंतनाग में PDP का गढ़ दांव पर

लल्लनटॉप पर जम्मू-कश्मीर के रिजल्ट को विस्तार समझें- Jammu Kashmir Election Results

10:53 AM
अक्टूबर 8, 2024

Jammu and Kashmir Election: इंजीनियर राशिद के भाई को कितने वोट मिले हैं? लंगेट सीट पर कौन आगे?

Engineer Rashid Brother Election Result: इंजीनियर राशिद की आवामी इत्तेहाद पार्टी (AIP), लंगेट सीट पर पीछे चल रही है. यहां से खुद राशिद के भाई खुर्शीद अहमद शेख चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव के दौरान उनकी खूब चर्चा रही. उन्होंने शिक्षक की नौकरी को छोड़कर राजनीति को चुना. चुनाव आयोग के अनुसार, शेख निर्दलीय उम्मीदवार हैं. हालांकि, वो AIP के बैनर तले ही चुनाव लड़ रहे हैं. 3 राउंड की गिनती के बाद लंगेट सीट पर 4751 वोटों के साथ खुर्शीद दूसरे स्थान पर हैं. JKPC के इरफान सुल्तान पंडितपुरी यहां से 1411 वोटों से आगे हैं. उन्हें 6162 वोट मिले हैं. कांग्रेस के इरशाद हुसैन गनई, 3279 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

ये भी पढ़ें: PDP से गठबंधन करेंगे? फारूक अब्दुल्ला ने ऐसा जवाब दिया, उमर अब्दुल्ला को सफाई देनी पड़ गई

नीचे के इवेंट में पढ़े: जम्मू-कश्मीर में अरविंद केजरीवाल की पार्टी का प्रदर्शन

10:41 AM
अक्टूबर 8, 2024

Jammu & Kashmir Results: अरविंद केजरीवाल की पार्टी जम्मू-कश्मीर में इस सीट पर आगे चल रही है

Jammu Kashmir Assembly election: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में Omar Abdullah की पार्टी NC सबसे आगे है. भाजपा, NC को कड़ी टक्कर दे रही है. लेकिन इस बीच एक सीट पर सबकी नजरें रुकी हैं. ये है- डोडा की विधानसभा सीट. इस सीट पर अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) ने बढ़त बना ली है. चार राउंड की गिनती के बाद AAP के मेहराज मलिक 162 वोटों के सामान्य अंतर से आगे चल रहे हैं. BJP उम्मीदवार गजय सिंह राणा 5372 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के अब्दुल मजीद वानी, 4551 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

इस केंद्र शासित प्रदेश की 90 में से 39 सीटों पर NC, 28 सीटों पर BJP, 8 सीटों पर कांग्रेस, 4 सीटों पर PDP, 2 सीटों पर JKPC, 1 सीट पर CPI(M), 1 सीट पर AAP और 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों की बढ़त है. हालांकि, ये नंबर्स तेजी से बदल रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के समय से ही चर्चा में रहे इंजीनियर राशिद की पार्टी अब तक किसी भी सीट पर आगे नहीं चल रही है.

ये भी पढ़ें: अब्दुल्ला की पार्टी से चुनाव लड़ रहे हिंदू नेता ने क्या बताया?

नीचे के इवेंट में सज्जाद लोन के हंदवारा सीट का हिसाब-किताब पढ़िए.

10:24 AM
अक्टूबर 8, 2024

Handwara Election Results: हंदवारा सीट बचा पाएंगे सज्जाद लोन? अब तक परिणाम क्या बता रहे हैं?

Jammu Kashmir Election update: जम्मू एंड कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (JKPC) के संस्थापक-अध्यक्ष और यहां के लोकप्रिय नेता Sajjad Gani Lone, हंदवारा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. और फिलहाल 1196 वोटों से आगे चल रहे हैं. 2 राउंड की गिनती के बाद उन्हें 5298 वोट मिले हैं. NC के चौधरी मोहम्मद रमजान 4102 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. 2014 के चुनाव में इस सीट पर सज्जाद लोन को 5 हजार से अधिक वोटों से जीत मिली थी. 

इसके अलावा सज्जाद की पार्टी JKPC ने एक और सीट पर बढ़त बनाई है. लंगेट सीट से JKPC के इरफान सुल्तान पंडितपुरी 1376 वोटों से आगे चल रहे हैं. 3 राउंड की गिनती के बाद उन्हें 6126 वोट मिले हैं. 4750 वोटों के साथ निर्दलीय उम्मीदवार खुर्शीद अहमद शेख दूसरे स्थान पर हैं. कांग्रेस यहां तीसरे स्थान पर है.

ये भी पढ़ें: चुनाव के नतीजे नहीं, क्या LG का ये फैसला तय करेगा, किस पार्टी की बनेगी सरकार?


नीचे के इवेंट्स में पढ़ें: BJP नेता रविंदर रैना अपनी सीट पर पिछड़ रहे हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस सबसे आगे. उमर अब्दुल्ला की दोनों सीटों और Engineer Rashid की AIP का हाल. J&K में गठबंधनों का इतिहास. PDP के साथ NC और कांग्रेस का गठबंधन. और 2014 का चुनाव परिणाम.

10:10 AM
अक्टूबर 8, 2024

Jammu & Kashmir Results: जम्मू-कश्मीर के BJP के कद्दावर नेता रविंद्र रैना पिछड़ गए हैं, Nowshera सीट पर NC आगे

Jammu Kashmir Election news: सी वोटर के एग्जिट पोल में भाजपा के रविंदर रैना को मुख्यमंत्री पद की दूसरी पसंद बताई गई थी. उन्हें जम्मू-कश्मीर में BJP का कद्दावर नेता माना जाता है. रैना, नौशेरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. और चुनाव आयोग के अनुसार, फिलहाल पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के सुरिंदर कुमार चौधरी (Surinder Kumar Chaudhary) 5529 वोटों से आगे चल रहे हैं. 2 राउंड की गिनती के बाद चौधरी को 8910 वोट मिले हैं. वहीं रैना को मात्र 3381 वोट मिले हैं.

एग्जिट पोल में उमर अब्दुल्ला को मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद बताई गई थी. अब्दुल्ला, गंदेरबल और बडगाम की सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. और फिलहाल दोनों सीटों पर आगे चल रहे हैं. उनकी NC पार्टी फिलहाल यहां 40 सीटों पर बढ़त के साथ सबसे आगे चल रही है.

ये भी पढ़ें: अब्दुल्ला, रैना या मुफ्ती, जम्मू कश्मीर में कौन है CM फेस की पहली पसंद?


नीचे के इवेंट्स में पढ़ें: NC 40 सीटों पर आगे. उमर अब्दुल्ला की दोनों सीटों और Engineer Rashid की AIP का हाल. गठबंधनों का इतिहास. PDP के साथ NC और कांग्रेस का गठबंधन. और 2014 का चुनाव परिणाम.

  • Home
  • Election
  • Jammu And Kashmir Assembly Election Results Updates NC Omar Abdullah PDP Mehbooba Mufti BJP Ravinder

Jammu Kashmir Vidhan Sabha Chunav Parinam 2024: उमर अबदुल्ला होंगे जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री, फारुक अब्दुल्ला की घोषणा

Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Results 2024 Updates: चुनाव आयोग के अनुसार, उमर अब्दुल्ला की पार्टी NC को बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है. 10 सालों के अंतराल के बाद जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में चुनाव कराए गए हैं. कुल 90 सीटों पर परिणाम आने हैं. इसी के साथ ये स्पष्ट हो जाएगा कि जम्मू-कश्मीर की सत्ता किस पार्टी या गठबंधन के हिस्से जाएगी. चुनाव परिणाम के पहले मीडिया संस्थानों ने एगजिट पोल जारी किए थे. इनमें INC और NC के गठबंधन को सबसे आगे दिखाया गया था. चुनावी सर्वे में ये भी बताया गया था कि इस केंद्र शासित प्रदेश के सबसे अधिक लोग Omar Abdullah को यहां का अगला मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं. इस कड़ी में BJP के Ravinder Raina दूसरे नंबर और PDP की Mehbooba Mufti तीसरे नंबर पर हैं. इसके अलावा JKAP के Altaf Bukhari, DPAP के Ghulam Nabi Azad, JKPC के Sajjad Lone और BJP के Jitendra Singh के नाम की भी चर्चा है. हालांकि, ये चुनावी सर्वे अनुमान भर ही होते हैं. जैसे-जैसे  दिन बीतेगा, अटकलें खत्म होती जाएंगी. और ये स्पष्ट होता जाएगा कि एग्जिट पोल के अनुमान कितने सच साबित होते हैं. ये चुनाव परिणाम इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि Jammu Kashmir में पिछले 6 सालों से कोई चुनी हुई सरकार नहीं है. अनुच्छेद-370 के हटाए जाने के बाद ये पहला चुनाव है. आखिरी बार यहां 2014 में चुनाव हुआ था, 87 सीटों पर. इस चुनाव में भाजपा को 25, PDP को 28, कांग्रेस को 12 और NC को 15 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं 3 सीटों पर निर्दलीय और 4 सीटों पर अन्य दलों को जीत मिली थी. आखिरी बार महबूबा मुफ्ती यहां की मुख्यमंत्री बनी थीं. उन्होंने BJP और PDP के गठबंधन के सहारे सरकार बनाई थी. लेकिन ये सरकार चल नहीं पाई. 2018 में गठबंधन टूट गया और मुफ्ती को इस्तीफा देना पड़ा. इस बार जिन 90 सीटों पर चुनाव हुए हैं, उसमें जम्मू की 43 और कश्मीर की 47 सीटें शामिल हैं. एग्जिट पोल के बाद से इस बात की भी चर्चा है कि INC और NC के गठबंधन को PDP का भी साथ मिल सकता है.

लल्लनटॉप
4:45 PM
अक्टूबर 9 2024
J&K Vidhan Sabha Chunav Result 2024
LIVE UPDATES

Loading Footer...