The Lallantop
Advertisement

हरियाणा चुनाव: BJP ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, CM सैनी की सीट बदल गई

पहली लिस्ट में खास बात ये है कि इसमें जेजेपी के तीन पूर्व विधायकों को भी टिकट दिया गया है. देवेंद्र बबली को टोहाना, राजकुमार गौतम को सफीदों और उकलाना से अनूप धानक को टिकट मिला है.

Advertisement
haryana assembly elections bjp first list of 67 candidates
मंत्री कमल गुप्ता को हिसार और कंवर पाल गुर्जर को यमुनानगर के जगाधरी से टिकट मिला है. (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
4 सितंबर 2024 (Updated: 4 सितंबर 2024, 09:26 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए BJP ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है (Haryana Election BJP first list). लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. CM नायब सिंह सैनी की सीट बदल गई है. अभी वो नारायणगढ़ से विधायक हैं. लेकिन लिस्ट में उनके नाम के आगे कुरुक्षेत्र की लाडवा सीट लिखी है. वहीं पूर्व मंत्री अनिल विज को अंबाला कैंट, मंत्री कमल गुप्ता को हिसार और कंवर पाल गुर्जर को यमुनानगर के जगाधरी से टिकट मिला है.

अन्य मुख्य सीटों की बात करें तो श्रुति चौधरी को तोशाम से टिकट दिया गया है. अरविंद शर्मा गोहाना से चुनाव लड़ेंगे. परसों बीजेपी में शामिल हुए देवेंद्र सिंह बबली टोहाना से अपनी किस्मत आजमाएंगे. BJP की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल रतिया सीट से चुनाव लड़ेंगी. कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई आदमपुर से चुनाव लड़ेंगे.

आरती सिंह राव को अटेली से टिकट दिया गया है. गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने वाले राव नरबीर सिंह को भी टिकट दिया गया है. वो बादशाहपुर से चुनावी मैदान में उतरेंगे. कहा जा रहा था कि अगर पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व ने उनसे संपर्क नहीं किया होता तो वो विद्रोह करने के लिए पूरी तरह तैयार थे.

पहली लिस्ट में खास बात ये है कि इसमें जेजेपी के तीन पूर्व विधायकों को भी टिकट दिया गया है. देवेंद्र बबली को टोहाना, राजकुमार गौतम को सफीदो और उकलाना से अनूप धानक को टिकट मिला है.

खट्टर ने गठबंधन पर क्या कहा?

BJP की पहली लिस्ट आने के बाद हरियाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस-आप गठबंधन को लेकर कहा,

"इससे कांग्रेस की कमजोरी झलकती है. कल तक न तो AAP और न ही कांग्रेस एक दूसरे के साथ गठबंधन के लिए तैयार थे. हम उनकी ताकत देख सकते हैं. जो कह रहे थे कि वे अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे, वो अब 2 पार्टियों के साथ गठबंधन कर रहे हैं. उनके गठबंधन का चरित्र सामने आ जाएगा. निश्चित रूप से वहां अराजकता होगी और उनकी जीत नहीं होगी. अंदरूनी कलह होगी और BJP को फायदा होगा."

खट्टर ने कहा कि दोनों विरोधी पार्टियों के बीच टिकट बंटवारे को लेकर जो भगदड़ मचने वाली है, उससे ये साफ है कि दोनों में किसी की भी जीत सुनिश्चित नहीं है.  

बता दें कि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए एक चरण में मतदान होगा. सभी सीटों पर 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी. नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में BJP और जेजेपी गठबंधन ने राज्य में सरकार बनाई थी. BJP के पास 40, कांग्रेस के पास 31 और अन्य के पास 19 सीटें हैं. 

वीडियो: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले साथ आए दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement