The Lallantop
Advertisement

राजकोट पूर्व सीट, जहां NOTA ने कईयों को पीछे छोड़ दिया!

NOTA आ गया टॉप चार में

Advertisement
gujarat election results 2022 rajkot east
बीजेपी के उदय कांगड़ (बाएं) ने कांग्रेस के इंद्रनील राजगुरु (सबसे दाएं) को हराया | फाइल फोटो: आजतक/ट्विटर
8 दिसंबर 2022 (Updated: 2 जनवरी 2023, 11:27 IST)
Updated: 2 जनवरी 2023 11:27 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात चुनाव (Gujarat Election Result 2022) में राजकोट पूर्व सीट से BJP के उदय कांगड़ 28,635 वोटों से चुनाव जीत गए हैं. उन्हें 86,194 वोट मिले हैं. दूसरे पायदान पर रही है कांग्रेस पार्टी. उसके प्रत्याशी इंद्रनील राजगुरु को 57,559 वोट मिले हैं. यहां तीसरे नंबर पर रहे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राहुल भुवा, जिनकी झोली में गए हैं 35,446 वोट. राजकोट पूर्व सीट पर चौथे नंबर पर NOTA आया है. जिसका बटन 2,794 लोगों ने दबाया है. NOTA ने यहां सीपीआई के चर्चित स्थानीय नेता सगठिया सुरेशकुमार गोविंदभाई और निर्दलीय लूनगरिया बाबूलाल परषोत्तमभाई सहित कई नेताओं को पीछे छोड़ दिया.

राजकोट पूर्व में वोटों का गणित

राजकोट पूर्व सीट पर मतदाताओं की संख्या करीब 2 लाख 58 हजार 580 है. जिसमें करीब 1 लाख 36 हजार 972 पुरुष और 1 लाख 21 हजार 608 महिला मतदाता हैं. जातिगत समीकरण के लिहाज से देखें तो राजकोट पूर्व सीट में लेउवा पटेल, कडवा पटेल, लधुमती, दलित, कोली, मालधारी समुदाय प्रमुख हैं. कुल जनसंख्या में लेउआ पटेल 19 प्रतिशत, कोली 15 प्रतिशत, दलित 15 प्रतिशत, लधुमती 15 प्रतिशत, कडवा पटेल 5 प्रतिशत और अन्य 31 प्रतिशत मतदाता हैं.

ऐसा रहा सियासी समीकरण

राजकोट पूर्व की सीट पर 2017 के चुनाव में BJP के अरविंद रैयानी विजयी हुए थे. उन्हें 93 हज़ार वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी के मितुल डोंगा रहे थे, जिन्हें 70 हज़ार वोट मिले थे. तीसरे और चौथे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आए थे. अगर राजकोट पूर्व सीट पर 2012 में चुनाव की बात करें तो उस चुनाव में यहां कांग्रेस विजयी हुई थी. तब पार्टी के उम्मीदवार इंद्रनील राजगुरु को 60 हज़ार और BJP के कश्यप शुक्ला को 56 हज़ार वोट मिले थे.

वीडियो: सूर्यवंशम से हीरा ठाकुर की हवेली मिल गई

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement