इस वीडियो में लल्लनटॉप के अभिनव पांडे ने गुजरात का गया कहलाने वाले पाटन जिले कादौरा किया और वहां के लोगों से कई मुद्दों पर लोगों से बात की. गुजरात विधानसभाचुनाव 1 और 5 दिसंबर को होने वाले हैं. लल्लनटॉप टीम गुजरात के विभिन्न क्षेत्रोंको कवर करने और राज्य की जनता की राय जानने के लिए ग्राउंड पर मौजूद है. देखिएवीडियो.