The Lallantop
Advertisement

पहले चरण की वोटिंग से पहले ही चुनाव आयोग ने जब्त किए अरबों, रिकॉर्ड बना दिया!

Election Commission ने अब तक 4650 करोड़ रुपये के सामान जब्त किए गए हैं. ये रकम 2019 आम चुनावों के दौरान हुई कुल जब्ती से भी काफी अधिक है.

Advertisement
Election Commission of India
चुनाव आयोग ने अरबों रुपये का सामान जब्त किया है. (सांकेतिक तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
संजय शर्मा
font-size
Small
Medium
Large
15 अप्रैल 2024 (Updated: 15 अप्रैल 2024, 14:00 IST)
Updated: 15 अप्रैल 2024 14:00 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के पहले चरण की वोटिंग के पहले चुनाव आयोग (Election Commission) ने अरबों रुपये की रिकॉर्ड जब्ती की है. जब्त की गई चीजों में कैश के साथ नशीले पदार्थ और बहुमूल्य धातुएं भी शामिल है. 

इंडिया टुडे से जुड़े संजय शर्मा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 1 मार्च के बाद से हर दिन औसतन 100 करोड़ रुपये के मूल्य के सामान की जब्ती की जा रही है. चुनाव के एलान के बाद से अब तक 4650 करोड़ रुपये के सामान जब्त किए गए हैं. ये रकम 2019 के आम चुनावों के दौरान हुई कुल जब्ती से भी काफी अधिक है.

चुनाव आयोग ने कहा है कि आगे भी ऐसी कार्रवाई होती रहेगी. आयोग की तरफ से कहा गया कि ये कार्रवाई आम जनता, आयकर विभाग, कस्टम, आबकारी, स्थानीय पुलिस और अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों की मदद से की जा रही है.

ये भी पढ़ें: BJP ने लोकसभा चुनाव दिखाने के लिए 25 विदेशी पार्टियों को बुलाया, अमेरिका का नाम इनमें क्यों नहीं?

सबसे ज्यादा कैश तमिलनाडु से जब्त किया गया है. तमिलनाडु से 53 करोड़ रुपये की जब्ती हुई है. इसके अलावा तेलंगाना से 49 करोड़, महाराष्ट्र से 40 करोड़, कर्नाटक और राजस्थान से 35-35 करोड़ रुपये से ज्यादा की जब्ती हुई है. 

पिछले लोकसभा चुनाव में 844 करोड़ कैश जब्त हुआ था. इस बार अब तक 395 करोड़ कैश की जब्ती हुई है. इसी तरह पिछले चुनाव में 304 करोड़ रुपये की शराब की जब्ती की गई थी. इस बार अब तक 490 करोड़ की शराब की जब्ती हुई है. ड्रग्स यानी नशीले पदार्थों का आंकड़ा 1280 करोड़ के मुकाबले 2068 करोड़ है.

देश की 543 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल से 1 जून तक वोटिंग कराई जाएगी. 7 चरणों में वोटिंग होगी. 4 जून को वोटों की गिनती की जाएगी. 2019 में भी लोकसभा का चुनाव 7 चरणों में हुआ था. पिछली बार चुनाव की तारीखों का एलान 10 मार्च 2019 को किया गया था. 11 अप्रैल 2019 से 19 मई 2019 तक चुनाव हुए थे. और 23 मई 2019 को चुनाव परिणाम घोषित किए गए थे. 

वीडियो: नेता नगरी: जेल से कैसे सरकार चलाएंगे केजरीवाल? AAP में किस नेता की अब ताकत बढ़ने वाली है?

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement