लल्लनटॉप ने दीमापुर से पब्लिसड होने वाले अंग्रेजी दैनिक नागालैंड पोस्ट के प्रधानसंपादक जेफ्री याडेन के साथ लंबी बातचीत की. मिस्टर याडेन हमें पुरानी यादों में लेगए और युद्ध के रोकने से पहले के दौर के किस्से सुनाए. उन्होंने नागालैंड की शांतिप्रक्रिया, राजनीतिक संस्कृति और चुनावी राजनीति पर भी बात की. देखिए वीडियो.