The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Delhi election result Who will be Delhi's next chief minister? Top BJP contenders in the race

दिल्ली BJP के ये 5 नेता मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे हैं, पता है इनमें भी अव्वल कौन?

Delhi में BJP की बड़ी जीत के बाद अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा? BJP में सीएम पद के कई दावेदार हैं. इनके सबके बारे में जानिए. साथ ही जानिए की BJP किस आधार पर CM का चुनाव करने वाली है.

Advertisement
Delhi BJP next chief minister name
दिल्ली में पांच BJP नेताओं में से कोई एक सीएम बन सकता है | फाइल फोटो: इंडिया टुडे
pic
अभय शर्मा
8 फ़रवरी 2025 (Updated: 8 फ़रवरी 2025, 07:51 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जीत लिया है. 70 में से 48 सीटें पार्टी ने जीती हैं. 27 साल बाद BJP की देश की राजधानी में सरकार बनने जा रही है. लेकिन ये नहीं पता कि ताज किसके सिर सजेगा. यानी दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन बनेगा. हालांकि अब जो नेता BJP की तरफ से विधानसभा पहुंच रहे हैं, उनमें से पांच नेता ऐसा बताए जा रहे हैं, जिनमें से किसी एक नेता को सीएम की कुर्सी पर बिठाया जा सकता है. आइए जानते हैं इन नेताओं के बारे में.

आजतक से जुड़े हिमांशु मिश्रा की एक रिपोर्ट के मुताबिक सीएम चेहरे का चुनाव करते समय BJP जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन साधने की कोशिश करेगी. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मुख्यमंत्री का चुनाव चुने गए विधायकों में से ही होने की संभावना है. पांच नाम सबसे आगे दिख रहे हैं. 

प्रवेश वर्मा

रिपोर्ट के मुताबिक सीएम की रेस में सबसे पहला नाम प्रवेश वर्मा का बताया जा रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि उन्होंने नई दिल्ली सीट से AAP के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराया है. दूसरी बात जो उनके फेवर में जाती है वो ये कि प्रवेश जाट कम्युनिटी से आते हैं. अगर BJP उन्हें मुख्यमंत्री बनाती है तो दिल्ली ही नहीं, यूपी-हरियाणा और राजस्थान के जाट समुदाय में BJP को फायदा मिल सकता है. इस सबके अलावा प्रवेश वर्मा के पास राजनीतिक अनुभव भी है और इससे पहले वह दो बार BJP से सांसद भी रह चुके हैं.

विजेंद्र गुप्ता

2015 में जब दिल्ली विधानसभा में केवल 3 विधायक थे, तो उनमें से एक विजेंद्र गुप्ता थे. इसके बाद 2020 के विधानसभा चुनावों में भी उन्होंने अपनी सीट बचाए रखी. विधानसभा में बहुत कम संख्या में होने के बावजूद भी वो आम आदमी पार्टी के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहे. विजेंद्र गुप्ता के अनुभव और उनकी चुनावी कामयाबी को देखते हुए उन्हें मुख्यमंत्री की दावेदारी से पीछे नहीं रखा जा सकता. उनके साथ एक चीज ये भी जुड़ती है कि वो वैश्य समुदाय से आते हैं और अरविंद केजरीवाल भी इसी समुदाय से आते हैं. ऐसे में BJP विजेंद्र गुप्ता पर दांव लगा सकती है.

सतीश उपाध्याय की भी दावेदारी!

सतीश उपाध्याय ने दिल्ली के मालवीय नगर सीट से चुनाव जीता है. उन्होंने AAP के वरिष्ठ नेता सोमनाथ भारती को शिकस्त दी है. सतीश उपाध्याय BJP का ब्राह्मण चेहरा भी हैं. साथ ही वो BJP के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसके अलावा वह दिल्ली युवा मोर्चा के अध्यक्ष, एनडीएमसी के उपाध्यक्ष रहे हैं. प्रशासनिक अनुभव के साथ-साथ उपाध्याय को संगठन में भी कई जिम्मेदारियां दी जा चुकी हैं. वो मध्य प्रदेश के सह प्रभारी रहे हैं और संघ में भी उनकी गहरी पकड़ मानी जाती है.

आशीष सूद

हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ये भी कहा गया है कि आशीष सूद भी दिल्ली के सीएम बन सकते हैं. आशीष दिल्ली में BJP का बड़ा पंजाबी चेहरा हैं. जनकपुरी से विधायक चुने गए हैं. वो पार्षद भी रह चुके हैं. पार्टी उन्हें और भी कई बड़ी जिम्मेदारियां दे चुकी है. वो दिल्ली BJP के महासचिव रहे हैं. इस समय आशीष सूद गोवा के प्रभारी और जम्मू-कश्मीर के सह प्रभारी हैं. बताया जाता है कि केंद्रीय नेताओं से उनके करीबी रिश्ते हैं. यानी BJP के अंदर एक बड़ा कद है इनका.

जितेंद्र महाजन

जितेंद्र महाजन भी दिल्ली के सीएम पद की रेस में बने हुए बताए जाते हैं. रोहतास नगर से लगातार तीसरी बार चुनाव जीते जितेंद्र, राष्ट्र्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के करीबी हैं और वैश्य समुदाय से आते हैं. उन्होंने इस बार भी आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार सरिता सिंह को बड़े मतों के अंतर से हराया है. सूत्रों के मुताबिक वो सीएम पद की रेस में 'छिपा रुस्तम' साबित हो सकते हैं.

और हां अंत में एक बात और कि BJP अगर इन पांच नेताओं के अलावा भी किसी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बना दे, तो चौंकिएगा मत, क्योंकि ऐसा होता आया है. आज अपनी पार्टी की दिल्ली में जीत के बाद एक न्यूज चैनल से बातचीत में BJP सांसद रविकिशन ने भी कहा, ‘न नायब सैनी को पता था, न खट्टर साहब को पता था, न भजनलाल जानते थे और योगी बाबा को भी नहीं पता था कि वे सीएम बनेंगे. यही तो इस BJP संगठन की खूबसूरती है. देखियेगा कि दिल्‍ली में भी कोई अद्भुत व्‍यक्तित्‍व आ जाएगा, और सब मुंह खोलकर देखते रह जाएंगे.’

तो भाई इंतजार कीजिए ‘अद्भुत व्‍यक्तित्‍व’ का.

वीडियो: दिल्ली चुनाव रिजल्ट पर कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल, AAP की हार पर क्या कहा?

Advertisement