इस वीडियो में लल्लनटॉप टीम ने गुजरात के जिला बनासकांठा का दौरा किया और वडगाम,जिग्नेश मेवानी निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से बात की. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022,1 और 5 दिसंबर को होने हैं. लल्लनटॉप टीम गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों को कवर करतेहुए फील्ड पर मौजूद है.