The Lallantop
Advertisement

Bypoll Result: आप घोसी का रिजल्ट देखते रहे, कांग्रेस ने इस सीट पर छप्पर फाड़ दिया

Bypoll Election Result: केरल की पुथुपल्ली सीट पर कांग्रेस की बंपर जीत. घोसी में सपा आगे. त्रिपुरा की सीटें BJP की झोली में.

Advertisement
bypoll election result puthuppally Congre Chandy Ommen victory ghoshi results
चांडी ओमन की शानदार जीत (साभार - इंडिया टुडे)
pic
पुनीत त्रिपाठी
8 सितंबर 2023 (Updated: 8 सितंबर 2023, 16:12 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

देश में छह राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना (Bypoll Results) जारी है. कुछ सीटों पर रिजल्ट आ चुके हैं. एक तरफ जहां यूपी की घोसी सीट (Ghosi Election) पर सबकी नजरें बनी हुई हैं, इस बीच एक सीट ऐसी भी है, जहां कांग्रेस ने बंपर जीत हासिल की है. केरल की पुथुपल्ली सीट (Puthuppally Results) पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के बेटे चांडी ओमन ( Chandy Oommen) ने बड़ी जीत हासिल की है. उनका जीत का अंतर 37 हजार से भी ज्यादा का है. 

पेशे से वकील चांडी ओमन कांग्रेस के नेता हैं और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) गठबंधन की ओर से चुनाव में उतरे थे. चांडी को कुल 80,144 वोट्स मिले. वहीं दूसरे नंबर पर रहे CPM के उम्मीदवार जैक सी. थॉमस को 42,425 वोट्स मिले. यानी दोनों के बीच 37,719 वोट का अंतर रहा. इससे पहले इस सीट पर किसी भी उम्मीदवार को इतनी बड़ी जीत नहीं मिली थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2011 में चांडी ओमन के पिता ओमन चांडी ने CPM के उम्मीदवार सुजा सुसान जॉर्ज को 33,255 वोट्स से हराया था. अब उनके बेटे ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- BJP का मुस्लिम कैंडिडेट उपचुनाव में इतने वोट से जीता, BJP को भी विश्वास नहीं होगा!

दूसरे उम्मीदवारों की बात करें तो BJP के लिगिन लाल को 6,558 वोट मिले. वहीं आम आदमी पार्टी के ल्यूक थॉमस 1,000 का आंकड़ा भी नहीं छू सके. इंडिपेंडेंट कैंडिडेट्स का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा.

पुथुपल्ली में मतदान

पुथुपल्ली विधानसभा के उपचुनाव में 72.91 फीसदी मतदान हुआ था. पिछली बार के मतदान से ये 5 फीसदी कम रहा. साल 2021 के विधानसभा चुनाव में ओमन चांडी को 63,372 वोट मिले थे. वहीं दूसरे स्थान पर जैक आए थे, जिन्हें 54,328 वोट्स मिले थे. BJP के एन हरि को 11,694 वोट मिले थे.

दूसरी जगहों पर हुए उपचुनाव की बात करें तो त्रिपुरा की बोक्सानागर (Boxanagar) सीट पर BJP के कैंडिडेट तफज्जल हुसैन (Tafajjal Hossain) ने जीत दर्ज की. तफज्जल हुसैन ने ये सीट 30,237 मतों से जीत ली. तफज्जल इस उपचुनाव में BJP की तरफ से अकेले मुस्लिम उम्मीदवार थे. धनपुर की सीट पर भी भाजपा को विजय मिली. प्रत्याशी विंदू देवनाथ ने यहां 18,871 वोट से जीत अपने नाम की. 

झारखंड के डुमरी की बात करें तो यहां JMM की प्रत्याशी बेबी देवी ने अच्छी बढ़त बना ली है. हालांकि, चुनाव का नतीजा अभी आया नहीं है. बागेश्वर, घोसी और धुपगुरी की बात करें तो यहां भी रिजल्ट आना बाकी है. काउंटिंग चल रही है.  

वीडियो: ग्राउंड रिपोर्ट: घोसी उपचुनाव को लेकर मुस्लिम समाज ने योगी पर क्या आरोप लगा दिया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement