बिहार में तीन फेज में हो सकती है वोटिंग, तारीखों को लेकर बड़ा अपडेट आया
साल 2020 में भी Bihar की 243 सीटों के लिए तीन Phase में चुनाव हुए थे. इनमें 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर, 3 नवंबर को 94 सीटों पर और 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी, जबकि नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए गए थे. वहीं साल 2015 में पांच फेज में वोटिंग कराई गई थी.

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. राज्य में तीन फेज में चुनाव कराए जा सकते हैं. नए विधानसभा के गठन के लिए नवंबर के पहले और दूसरे हफ्ते में वोटिंग संभव है. दुर्गापूजा के बाद अक्टूबर के पहले या दूसरे हफ्ते की शुरुआत में चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है.
बिहार में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर, 2025 को समाप्त हो रहा है. चुनाव आयोग को इस तारीख से पहले नए विधानसभा के गठन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. चुनाव आयोग दीवाली और छठ पूजा के बाद बिहार में वोटिंग कराने की तैयारी में है. तारीखों का एलान करते समय कार्तिक पूर्णिमा पर्व का भी ध्यान रखा जाएगा.
इंडिया टुडे से जुड़े सूत्रों के अनुसार राज्य में तीन फेज में वोटिंग कराए जाने की संभावना है. चुनाव आयोग को 22 नवंबर से पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इसको ध्यान में रखते हुए 5 से 15 नवंबर के बीच वोटिंग कराए जाने की संभावना है. वहीं काउंटिग और नतीजे 20 नवंबर से पहले ही आ जाएंगे.
साल 2020 में भी बिहार की 243 सीटों के लिए तीन फेज में चुनाव हुए थे. इनमें 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर, 3 नवंबर को 94 सीटों पर और 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी, जबकि नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए गए थे. वहीं साल 2015 में पांच फेज में वोटिंग कराई गई थी.
बिहार के चुनावी रण में इस बार एनडीए और इंडिया ब्लॉक आमने-सामने होंगे. वहीं प्रशांत किशोर इस लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने में जुटे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA का खेमा एक और कार्यकाल की उम्मीद में है. वहीं राजद के नेतृ्त्व वाला विपक्षी खेमा कांग्रेस और लेफ्ट के साथ मिलकर उन्हें सत्ता से बेदखल करने की कोशिशों में जुटा है.
ये भी पढ़ें - बिहार चुनाव पर अमित शाह के घर बड़ी बैठक, दो नई कमेटी बनेंगी, सीट शेयरिंग पर क्या हुआ?
243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा में अभी 131 विधायकों के साथ एनडीए बहुमत में है. इसमें बीजेपी के 80, जदयू के 45, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के 4 और 2 निर्दलीय विधायक शामिल हैं. वहीं इंडिया ब्लॉक के 111 विधायक है, जिनमें राजद के 77, कांग्रेस के 19, भाकपा (माले) के 11, माकपा के 2 और भाकपा के 2 विधायक हैं.
वीडियो: बिहार चुनाव से पहले मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी