नीतीश के शपथ से पहले BJP-JDU में तकरार? गृह मंत्रालय पर अटकी बात!
बिहार में 20 नवंबर को Nitish Kumar एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. लेकिन उससे पहले BJP और JDU में मंत्रिमंडल बंटवारे को लेकर गरारी फंसती नजर आ रही है.

बिहार में 20 नवंबर को NDA सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होना है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. इस बीच BJP और JDU के बीच मंत्रालय के बंटवारे को लेकर बात चल रही है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी गृह मंत्रालय अपने पास चाहती है लेकिन नीतीश कुमार किसी भी हाल में इस विभाग को छोड़ने को तैयार नहीं हैं.
साल 2005 में जबसे नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं तब से लेकर अब तक गृह मंत्रालय हमेशा जदयू के कोटे में ही रहा है. इससे पहले NDA के दोनों दलों में स्पीकर के पद को लेकर खींचातानी की बात सामने आ रही थी. लेकिन अब खबर है कि स्पीकर के पद पर सहमति बन गई है. सूत्रों के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष और दो उपमुख्यमंत्री बीजेपी के कोटे से होंगे. विधानसभा अध्यक्ष के लिए बीजेपी के सीनियर नेता प्रेम कुमार का नाम चल रहा है, वहीं डिप्टी सीएम की रेस में सम्राट चौधरी, रामकृपाल यादव और मंगल पांडे और रजनीश कुमार के नाम की चर्चा है.
20 नवंबर को गांधी मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण में नीतीश कुमार के साथ 23 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. इनमें बीजेपी और जदयू के 10-10, लोजपा (रामविलास), हम और रालोमो के 1-1 मंत्री हो सकते हैं.
एनडीए विधायक दल की बैठक में तय होगा नेता19 नवंबर को दिन में 11 बजे बीजेपी और जदयू के विधायकों की अलग-अलग बैठक होगी. इसके बाद तीन बजे एनडीए विधायकों की संयुक्त बैठक होगी. इसमें तय होगा कि कौन-कौन शपथ लेने जा रहा है. फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा देंगे और राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
ये भी पढ़ें - परिवार में विवाद के बीच लालू यादव बोले, 'तेजस्वी भविष्य का नेता, वही पार्टी चलाएगा'
19 नवंबर की शाम पटना आएंगे अमित शाहबीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल 18 नवंबर की देर शाम पटना पहुंचे. वे विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे. सुनील बंसल की भूमिका गृह मंत्री अमित शाह के पटना पहुंचने से पहले सरकार गठन में आने वाली अड़चनों को दूर करने की बताई जा रही है. अमित शाह 19 नवंबर की शाम पटना आएंगे. पटना आते ही उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हो सकती है.
वीडियो: राजधानी: नीतीश कुमार ने अमित शाह के सामने क्या शर्त रख दी?


