The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Bihar Election Results 2025 Live mahagathbandhan trailing in friendly fight seats

Bihar Election Results: 'दोस्ताना भिड़ंत' वाली सब सीटों पर महागठबंधन पीछे

Bihar Election Results 2025 Live: महागठबंधन एक बार फिर पिछड़ता दिख रहा है. 143 सीटों पर लड़ी RJD को 26 सीटों पर लीड है. वहीं 61 सीटों पर दावा ठोकने वाली कांग्रेस मात्र 4 सीटों पर आगे है. इस बीच उन सीटों की खूब चर्चा हो रही है जिन पर महागठबंधन के कैंडिडेट्स की 'दोस्ताना भिड़ंत' हुई.

Advertisement
Bihar Election Results 2025 Live mahagathbandhan trailing in friendly fight seats
करगहर सीट पर 16 राउंड की गिनती के बाद JDU लीड पर है. पार्टी के बशिष्ठ सिंह को अभी तक 48 हजार 187 वोट मिले हैं. (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
14 नवंबर 2025 (Published: 06:05 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Bihar Election Results 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के अब तक के रुझानों ने साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए बहुत बड़ी जीत दर्ज करने जा रहा है. गठबंधन ने 200 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. JDU 83 सीटों पर आगे चल रही है. 92 सीटों पर बीजेपी के कैंडिडेट आगे चल रहे हैं. लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) 19 सीटों पर बढ़न बनाए है, जबकि हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) 5 सीटें जीत सकती है. 

वहीं महागठबंधन एक बार फिर पिछड़ता दिख रहा है. 143 सीटों पर लड़ी RJD को 26 सीटों पर लीड है. वहीं 61 सीटों पर दावा ठोकने वाली कांग्रेस मात्र 4 सीटों पर आगे है. इस बीच उन सीटों की खूब चर्चा हो रही है जिन पर महागठबंधन के कैंडिडेट्स की 'दोस्ताना भिड़ंत' हुई.

जिन सीटों पर आपस में भिड़ा महागठबंधन, वहां कौन-कौन आगे?

जिन 11 सीटों पर महागठबंंधन में फ्रेंडली फाइट हुई, उनमें वैशाली, बछवाड़ा, राजापाकर, बिहार शरीफ, बेलदौर, कैमूर जिले की चैनपुर, रोहतास की करगहर, पश्चिम चंपारण की नरकटियागंज, जमुई की सिकंदरा और भागलपुर जिले की कहलगांव और सुल्तानगंज सीटें शामिल हैं. इन सीटों का एक-एक कर हाल जान लेते हैं.

वैशाली

वैशाली सीट पर महागठबंधन 22 हजार 22 वोटों से पिछड़ रहा है. RJD के अजय कुमार कुशवाहा को 20 राउंड की वोटिंग के बाद 49 हजार 27 वोट मिले हैं. कांग्रेस के संजीव सिंह को 15 हजार 785 वोट मिले हैं. सीट पर JDU के सिद्धार्थ पटेल लीड कर रहे हैं. उन्हें अभी तक 71 हजार 349 वोट मिले हैं.  

बछवाड़ा

बछवाड़ा में 16 राउंड की काउंटिंग के बाद महागठबंधन का हाल बेहाल है. कांग्रेस के शिवप्रकाश दास को 48 हजार 751 वोट मिले हैं. वहीं CPI के अवधेश कुमार राय को अब तक 16 हजार 851 वोट मिले हैं. इस सीट पर BJP आगे है. पार्टी के सुरेंद्र मेहता को 58 हजार 418 वोट मिले हैं. उन्हें कुल 9 हजार 667 वोट की लीड है.

राजापाकर

राजापाकर सीट पर 17 राउंड की काउंटिंग के बाद JDU आगे है. पार्टी के महेंद्र राम को अभी तक 61 हजार 911 वोट मिले हैं. कांग्रेस की प्रतिमा कुमारी को 31 हजार 402 वोट मिले हैं. वहीं CPI के मोहित पासवान को 11 हजार 64 वोट मिले हैं.

बिहारशरीफ

बिहारशरीफ सीट भी महागठबंधन के हाथ से फिसलती दिख रही है. सीट पर BJP के सुनील कुमार सबसे आगे हैं. उन्हें 17 राउंड के बाद 61 हजार 144 वोट मिले हैं. कांग्रेस के ओमैर खान को 41 हजार 581 वोट मिले हैं. वहीं CPI के वलराम दास को मात्र 997 वोट हासिल हुए हैं.

बेलदौर

बेलदौर सीट पर अभी तक 11 राउंड की गिनती हुई है. JDU के पन्ना लाल सिंह पटेल सबसे आगे हैं. उन्हें 48 हजार 683 वोट मिले हैं. कांग्रेस अभी दूसरे नंबर पर है. मिथलेश कुमार निषाद को अभी तक 24 हजार 974 वोट हासिल हुए हैं. IIP की तनीषा भारती को अभी तक 3 हजार 476 वोट मिले हैं.

चैनपुर

चैनपुर सीट भी JDU के पाले में जाती दिख रही है. सीट पर पार्टी के मोहम्मद जमा खान आगे हैं. उन्हें 12 राउंड के बाद 27 हजार 708 वोट मिले हैं. RJD के बृजकिशोर बिंद को 21 हजार 899 वोट मिले हैं. वहीं BSP के धीरज कुमार सिंह को 20 हजार 638 वोट हासिल हुए हैं.

करगहर

करगहर सीट पर 16 राउंड की गिनती के बाद JDU लीड पर है. पार्टी के बशिष्ठ सिंह को अभी तक 48 हजार 187 वोट मिले हैं. BSP के उदय प्रताप सिंह को 30 हजार 161 वोट हासिल हुए हैं. वहीं कांग्रेस के संतोष कुमार मिश्रा को 23 हजार 170 वोट ही मिल पाए हैं.

नरकटियागंज

नरकटियागंज सीट BJP ने जीत ली है. पार्टी के संजय कुमार पांडेय ने ये सीट बड़े अंतर से जीत ली है. वे 26 हजार 458 वोटों से विजयी हुई हैं. संजय को कुल 1 लाख 44 वोट मिले. RJD के दीपक यादव दूसरे नंबर पर रहे. उन्हें 73 हजार 586 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के शाश्वत केदार को सिर्फ 5 हजार 388 वोट मिले.

सिकंदरा

14 राउंड की गिनती के बाद सिकंदरा सीट पर जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा आगे है. पार्टी के प्रफुल्ल कुमार मांझी को अभी तक 43 हजार 666 वोट मिले हैं. RJD के उदय नारायण चौधरी को अभी तक 35 हजार 201 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस के विनोद कुमार चौधरी को मात्र 1004 वोट मिले हैं.

कहलगांव

कहलगांव सीट पर JDU लीड पर है. पार्टी के शुभानंद मुकेश को 14 राउंड की काउंटिंग के बाद 65 हजार 550 वोट मिले हैं. RJD के रजनीश भारती को 38 हजार 896 वोट मिले हैं. कांग्रेस के प्रवीण सिंह के खाते में अब तक सिर्फ 4953 वोट गिरे हैं.  

सुल्तानगंज

सुल्तानगंज सीट पर JDU आगे चल रही है. 21 राउंड की काउंटिंग के बाद पार्टी के ललित नारायण मंडल 14 हजार 381 वोट से आगे हैं. उन्हें अभी तक 75 हजार 772 वोट मिले हैं. RJD के चंदन कुमार उर्फ ​​चंदन कुमार सिन्हा को अब तक 61 हजार 391 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस के ललन कुमार को अब तक मात्र 2 110 वोट मिले हैं.

वीडियो: बिहार चुनाव 2025: रुझानों में पिछड़े तेजस्वी तो कौन सा वीडियो वायरल हो गया, राघोपुर से क्या बोले थे?

Advertisement

Advertisement

()