हार के बाद खेसारी लाल यादव कविता करने लगे, फिर इरादे भी बता दिए
Bihar Election Results 2025 Live: खेसारी लाल यादव छपरा सीट पर BJP की छोटी कुमारी से हारे. उन्हें 79 हजार 245 वोट मिले.
.webp?width=210)
Bihar Election Results 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बाद नतीजे लगभग तय हो गए हैं. NDA एक बार फिर से राज्य में सरकार बनाने जा रही है. चुनाव में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को RJD ने छपरा सीट से उतारा था. लेकिन खेसारी 7600 वोटों से हार गए. हार के बाद खेसारी ने कहा कि जनता उनके लिए तब भी सर्वोपरि थी, आज भी है और हमेशा रहेगी.
भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद की हाथ जोड़े एक तस्वीर पोस्ट की. उन्होंने कैप्शन में लिखा,
“क्या हार में क्या जीत में,
किंचित नहीं भयभीत मैं,
संघर्ष पथ पर जो मिला,
ये भी सही वो भी सही…जनता मेरे लिए तब भी सर्वोपरि थी, आज भी है और हमेशा रहेगी! मुद्दा तब भी उठल बा, आगे भी उठी...जय बिहार!”

खेसारी इस सीट पर BJP की छोटी कुमारी से हार गए. छोटी को कुल 86 हजार 845 वोट मिले. वहीं खेसारी को 79 हजार 245 लोगों ने वोट किया. तीसरे नंबर पर निर्दलीय राखी गुप्ता रहीं. उन्हें 11 हजार 488 वोट मिले.
बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 218 सीटों का रिजल्ट फाइनल हो गया है. इनमें 82 सीटें BJP ने जीत ली हैं. पार्टी 7 सीटों पर आगे है. JDU के खाते में 75 सीटें गई हैं और 10 पर पार्टी बढ़त में है. RJD 22 सीटें जीती है, और 3 पर आगे है. वहीं, LJPRV 17 सीट जीत चुकी है. पार्टी 2 सीट पर आगे है. राज्य में कांग्रेस मात्र 6 सीट जीत पाई है.
पिछले 2 बार से BJP के कब्जे मेंबिहार के सारण जिले की छपरा विधानसभा सीट पिछले 2 बार से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कब्जे में है. बीजेपी यहां लगातार 4 चुनाव भी जीत सकती थी, लेकिन 2014 के उपचुनाव में सीएन गुप्ता को टिकट नहीं मिला. और वो निर्दलीय ही चुनाव लड़ गए थे. नतीजा ये हुआ कि यहां से आरजेडी ने जीत हासिल कर ली थी. सारण और भोजपुर जिले की सीमा पर स्थित ये विधानसभा क्षेत्र उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से भी सटा हुआ है. दिग्गज नेता जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि छपरा कई वजहों से चर्चा में रहती है. ये सीट उसी लोकसभा क्षेत्र में आती है जहां से कभी लालू प्रसाद यादव सांसद रहे.
वीडियो: Bihar Chunav Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में सेलेब्स का क्या हुआ?


