दिल्ली में राहुल-खरगे से मिले बिहार के नेता, सीट बंटवारे पर राजद से हो रही बातचीत पता चली
बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की बैठक हुई. इस बैठक में राहुल गांधी ने राज्य के नेताओं से सीट शेयरिंग पर चर्चा की. आगे की चुनावी तैयारियों का फीडबैक लिया. अब 10 सितंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बनी कांग्रेस की स्क्रीनिंग समिति की बैठक होने वाली है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 9 सितंबर को पार्टी की बिहार यूनिट के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक की. इसमें बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के लिए महागठबंधन में सीट बंटवारे और पार्टी की चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई.
बैठक के बाद बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने बताया कि मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ बैठक में अभी तक जो तैयारी हुई है, उसकी समीक्षा हुई और आगे की रणनीति पर चर्चा हुई. उन्होंने बताया,
बैठक में कैंपेन, मैनिफेस्टो, सीट शेयरिंग और कैंडिडेट सेलेक्शन, इन सभी मुद्दों पर चर्चा हुई. सभी ने अपनी राय दी. सीट बंटवारे को लेकर गठबंधन के सहयोगियों के साथ हमारी पॉजिटिव बातचीत चल रही है. इसे जल्द से जल्द करने का प्रयास किया जा रहा है.
विकासशील इंसान पार्टी के चीफ मुकेश सहनी के 15 सितंबर को सीट शेयरिंग की अनाउंसमेंट को लेकर कृष्णा अल्लावरू ने कहा,
इन सभी चीजों पर डेडलाइन रखना संभव नहीं रहता है. महागठबंधन में पशुपति पारस और हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा को शामिल करने पर भी बात चल रही है. हमारा प्रयास है कि सब कुछ जल्द से जल्द हो जाए.
बिहार में कांग्रेस की कमेटियों के गठन में हो रही देरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में एक दो कमेटियों का गठन कर दिया जाएगा. और राहुल गांधी समेत सभी बडे़ नेताओं का बिहार के लिए कार्यक्रम जल्दी तैयार किया जाएगा.
बैठक में बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अजय माकन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, विधान परिषद में पार्टी के नेता मदन मोहन झा, पार्टी सांसद तारिक अनवर, मनोज कुमार, मो. जावेद, निर्दलीय सांसद पप्पू यादव, राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन और कन्हैया कुमार मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें - बिहार के 15 राजनीतिक दलों पर चुनाव आयोग लेगा एक्शन, छह साल से नहीं लड़ा एक भी चुनाव
कुछ सीटें बदलना चाहती है कांग्रेसबिहार विधानसभा चुनाव के लिए बनी कांग्रेस की स्क्रीनिंग समिति 10 सितंबर को दिल्ली में बैठक करेगी. इसमें कमेटी टिकट के दावेदारों के आवेदनों पर विचार करते हुए संभावित प्रत्याशियों के नाम पर विचार करेगी. महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे में कांग्रेस पिछले चुनाव में मिली कुछ सीटें बदलना चाहती है. इसके लिए पार्टी लगातार राजद के साथ संपर्क में है. कांग्रेस यह संदेश भी नहीं देना चाहती है कि सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में कोई खींचतान है.
वीडियो: प्रियंका-सोनिया और कांग्रेस अध्यक्ष की टीशर्ट देख क्यों भड़क गई बीजेपी?