The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Bihar assembly election cm nitish kumar meet amit shah patna seat sharing nda

अमित शाह से मिलने होटल पहुंचे नीतीश कुमार, 5 दिन पहले जेपी नड्डा को बिना मिले लौटना पड़ा था

बिहार के मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने पटना के होटल मौर्या में गृह मंत्री Amit Shah से मुलाकात की है. नीतीश कुमार और अमित शाह के साथ इस बैठक में डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता Samrat Chaudhary, जदयू के राज्यसभा सांसद Sanjay Jha और बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहे.

Advertisement
nitish kumar amit shah samrat chaudhary sanjay jha
नीतीश कुमार ने अमित शाह से मुलाकात की. (ANI)
pic
आनंद कुमार
18 सितंबर 2025 (Published: 12:51 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बीजेपी नेता और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से पटना में मुलाकात की है. 18 सितंबर की सुबह नीतीश कुमार अमित शाह से मिलने होटल मौर्या पहुंचे. दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई. एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर नीतीश और शाह की इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है.

बिहार में एनडीए की सीट शेयरिंग को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की तरफ से की जा रही सीटों की डिमांड पर सहमति नहीं बन पा रही है. सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार और अमित शाह की मुलाकात के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव पर चर्चा हुई है. साथ ही एनडीए में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर भी बात हुई है.

सीएम नीतीश कुमार और अमित शाह के साथ इस बैठक में डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी, जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा और बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहे. पांच दिन पहले 13 सितंबर को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी की  कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने पटना आए थे, लेकिन तब उनकी सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात नहीं हुई थी. जिसके बाद अटकलों को बाजार गर्म हो गया था. बताया जा रहा है कि जदयू ने एनडीए के सीट बंटवारे में चिराग, मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को एडजस्ट करने की जिम्मेदारी बीेजेपी के शीर्ष नेतृत्व के जिम्मे डाल दी है. 

रात में बिहार बीजेपी नेताओं के साथ बैठक

इससे पहले अमित शाह ने 17 सितंबर की रात को होटल मौर्या में तकरीबन 45 मिनट तक बिहार बीजेपी के प्रमुख नेताओं के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की थी. बैठक में मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई. अमित शाह ने पार्टी नेताओं को हर स्तर पर चुनाव के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें - बिहार से हैं, ग्रेजुएट हैं और बेरोजगार हैं, तो हर महीने मिलेंगे एक हजार रुपये, बस एक शर्त है

आज बेगूसराय और डेहरी में मीटिंग

गृह मंत्री अमित शाह 18 सितंबर को बीजेपी की चुनावी तैयारियों को धार देने के लिए डेहरी और बेगूसराय में 20 जिलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक करने जा रहे हैं. इन बैठकों में शाह चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे. साथ ही बीजेपी के चुनावी मुद्दे और प्रचार अभियान की दशा-दिशा तय करेंगे.

वीडियो: इस्तीफा देने के बाद से कहां हैं जगदीप धनखड़, गृहमंत्री अमित शाह ने बता दिया

Advertisement