Bihar Election Results: दुलारचंद यादव के बाढ़ में कौन जीत रहा? मोकामा में हत्या हुई थी
Bihar Election Result Barh: बीजेपी ने बाढ़ विधानसभा सीट से Siyaram Singh को उतारा है, जो अब तक के रुझानों के मुताबिक आगे चल रहे हैं. उनके सामने RJD उम्मीदवार कर्णवीर सिंह यादव मैदान में हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election Result 2025) के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. कई लोगों की निगाहें पटना जिले की बाढ़ (Barh) विधानसभा सीट पर टिकी हुई हैं. बीजेपी ने इस सीट से सियाराम सिंह (Siyaram Singh) को उतारा है, जो अब तक के रुझानों के मुताबिक आगे चल रहे हैं. उनके सामने RJD के उम्मीदवार कर्णवीर सिंह यादव मैदान में हैं.
ECI के मुताबिक, सियाराम सिंह 82018 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. RJD उम्मीदवार कर्णवीर सिंह यादव दूसरे नंबर पर हैं. साल 2010 में, दुलारचंद यादव जनता दल सेक्युलर के टिकट पर बाढ़ विधानसभा सीट से चुनाव में उतरे थे. लेकिन बुरी तरह से हार गए.
30 अक्टूबर को दुलारचंद की हत्या उस वक्त कर दी गई थी, जब वो प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार के लिए मोकामा में प्रचार कर रहे थे. हत्या के आरोप अनंत सिंह पर लगे, जो मोकामा विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ रहे हैं. अब तक के रुझानों में अनंत सिंह आगे चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कौन थे दुलारचंद यादव जिनकी हत्या का आरोप अनंत सिंह पर लगा है?
2020 में इस सीट से बीजेपी ने ज्ञानेंद्र कुमार सिंह (ज्ञानू) को मैदान में उतारा था. उन्होंने जीत भी दर्ज की. लेकिन इस बार बीजेपी ने सियाराम सिंह को मौका दिया. कर्णवीर सिंह यादव ने 2020 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा और अच्छा प्रदर्शन किया. इसलिए, आरजेडी (महागठबंधन) ने इस बार उन्हें चुनाव मैदान में उतारा है. बाढ़ राजपूत बाहुल्य क्षेत्र है. अब तक सिर्फ एक बार ही गैर-राजपूत उम्मीदवार ने इस सीट पर जीत दर्ज की है.
बाढ़ एक जमाने में लोकसभा क्षेत्र हुआ करता था, जहां से नीतीश कुमार सांसद बनते थे. साल 2008 के परिसीमन में इस सीट को खत्म कर दिया गया था. नीतीश कुमार साल 1989 से 1999 तक इस सीट से लगातार सांसद रहे. बाढ़ को जिला बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही है.
बिहार चुनाव के नतीजों की सबसे विश्वसनीय कवरेज लाइव देखने के लिए क्लिक करें.
वीडियो: दुलारचंद यादव की हत्या पर पोते ने खोले राज, अनंत सिंह के बारे में कही ये बात


