किसी भी गरीब परिवार की बेटी की शादी में एक लाख रुपए देने वाले लाडली फाउंडेशन का सच!
आपके भी व्हाट्सऐप पर ऐसा मेसेज आया होगा.
Advertisement

लाडली फाउंडेशन हर साल 50 गरीब लड़कियों की शादी करवाती है.
लाडली फाउंडेशन नाम की एक संस्था. अंग्रेजी में एनजीओ कहेंगे. दिल्ली से ऑपरेट होने वाली ये संस्था महिलाओं की बेहतरी के लिए काम करती है. इसमें गरीब बच्चियों को शिक्षा मुहैया कराने और साल में 50 गरीब लड़कियों की शादी करवाना और इसमें आए सारे खर्च का वहन करते जैसे काम शामिल हैं. इस संस्था के बारे में एक खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इससे जुड़ी एक खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जिसमें बताया जा रहा है कि किसी भी गरीब आदमी की बेटी की शादी में लाडली फाउंडेशन की ओर से उन्हें 1 लाख रुपए के घरेलू सामान गिफ्ट किए जाएगा. अगर उस मैसेज को शब्दश: पढ़ें तो वो कुछ ऐसा है-
ऐसे परिवार जो अपनी बेटी की शादी का खर्चउठाने में असमर्थ हैं वे अपनी मर्जी से अपनी बेटीका रिश्ता तय करने के बाद नीचे दिए नंबर परसंपर्क करें। शादी का पूरा खर्च लाड़ली फाउंडेशनद्वारा किया जायेगा व हर लाड़ली बेटी को नयाजीवन शुरू करने के लिए संस्था की तरफ से 1 लाखरुपए मूल्य का घरेलू सामान उपहार स्वरुप दियाजायेगा।लाड़ली फाउंडेशन9871727415, 9873182468, 9717231663,इस। मैसेज को अधिक से अधिक शेयर करें ताकिकिसी जरूरतमंद की मदद हो सके।इससे जुड़ी कुछ पोस्ट्स जो हमारी नज़रों के सामने से गुज़री-






ये भी पढ़ें:पड़ताल : क्या ऐलान के हफ्ते भर में केजरीवाल ने देश के सबसे बड़े हॉस्पिटल का काम शुरू करवा दिया? ये विशालकाय कंकाल किसका है जिसे घटोत्कच का बताया जा रहा है? क्या सच में 100 लीटर दूध देती है ये गाय, जिसकी कीमत 12 करोड़ बताई जा रही है? क्या ‘सवर्ण’ न होने के चलते सिर्फ 50,000 रुपए ही इनाम मिला हिमा दास को?
वीडियो देखें: व्हाट्सएप ने फेक न्यूज रोकने के लिए उठाया बड़ा कदम