The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • A fake message related to NGO Ladli Foundation is making rounds on social media

किसी भी गरीब परिवार की बेटी की शादी में एक लाख रुपए देने वाले लाडली फाउंडेशन का सच!

आपके भी व्हाट्सऐप पर ऐसा मेसेज आया होगा.

Advertisement
Img The Lallantop
लाडली फाउंडेशन हर साल 50 गरीब लड़कियों की शादी करवाती है.
pic
श्वेतांक
26 जुलाई 2018 (Updated: 26 जुलाई 2018, 10:44 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
लाडली फाउंडेशन नाम की एक संस्था. अंग्रेजी में एनजीओ कहेंगे. दिल्ली से ऑपरेट होने वाली ये संस्था महिलाओं की बेहतरी के लिए काम करती है. इसमें गरीब बच्चियों को शिक्षा मुहैया कराने और साल में 50 गरीब लड़कियों की शादी करवाना और इसमें आए सारे खर्च का वहन करते जैसे काम शामिल हैं. इस संस्था के बारे में एक खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इससे जुड़ी एक खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जिसमें बताया जा रहा है कि किसी भी गरीब आदमी की बेटी की शादी में लाडली फाउंडेशन की ओर से उन्हें 1 लाख रुपए के घरेलू सामान गिफ्ट किए जाएगा. अगर उस मैसेज को शब्दश: पढ़ें तो वो कुछ ऐसा है-
ऐसे परिवार जो अपनी बेटी की शादी का खर्चउठाने में असमर्थ हैं वे अपनी मर्जी से अपनी बेटीका रिश्ता तय करने के बाद नीचे दिए नंबर परसंपर्क करें। शादी का पूरा खर्च लाड़ली फाउंडेशनद्वारा किया जायेगा व हर लाड़ली बेटी को नयाजीवन शुरू करने के लिए संस्था की तरफ से 1 लाखरुपए मूल्य का घरेलू सामान उपहार स्वरुप दियाजायेगा।लाड़ली फाउंडेशन9871727415, 9873182468, 9717231663,इस। मैसेज को अधिक से अधिक शेयर करें ताकिकिसी जरूरतमंद की मदद हो सके।
इससे जुड़ी कुछ पोस्ट्स जो हमारी नज़रों के सामने से गुज़री- Laadli-Foundation-Gives-1-Lakh-Shagun-spamलाड़ली फाउंडेशन17103508_10154845009211014_8073787965607930500_n ये मेसेज व्हाट्सऐप से लेकर फेसबुक और लोगों की इमेल तक पहुंचाए जा रहे हैं. ये मेसेज आकाश बीजेपी नाम के एक आदमी की प्रोफाइल से फेसबुक पर फैलाया जा रहा है. इस मेसेज में उनकी प्रोफाइल फोटो नज़र आ रही है, जिसमें मोदी जी दिखाई दे रहे हैं. हालांकि अब ढूंढ़ने पर वो प्रोफाइल फेसबुक पर नज़र नहीं आ रहा. उसी नाम के कई और प्रोफाइल हैं लेकिन उसमें से सिर्फ एक की प्रोफाइल फोटो पर मोदी जी की फोटो दिखाई दे रही है. लेकिन ये फोटो इस मेसेज को फैलाने वाले प्रोफाइल से अलग है. और इनकी टाइमलाइन पर वो मेसेज नहीं है. इससे दो संभावानाएं सामने आती हैं- 1) आकाश ने वो पोस्ट डिलीट कर अपनी फोटो बदल ली है, 2) उस आकाश ने अपनी प्रोफाइल ही डिलीट कर दी हो और ये किसी दूसरे की प्रोफाइल हो. प्रोफाइल चाहे कोई भी हो मसला ये है कि लाडली फाउंडेशन के बारे में ये जो खबर फैलाई जा रही है, वो गलत है. ये बात इतने पुख्ता तरीके से इसलिए कही जा रही है क्योंकि इसका खंडन खुद लाडली फाउंडेशन ने किया है. शमा टंडन नाम की एक फेसबुक यूज़र ने इस फाउंडेशन के पेज को टैग करके जब ये मैसेज पोस्ट किया, तो लाडली फाउंडेशन ने फटाक से उसपर अपना पक्ष रखा. देखिए शमा का पोस्ट- Capture इसके बाद लाडली फाउंडेशन ने ये जवाब दिया- FireShot Capture 2 - Ladli Foundation Trust - Community_ - https___www.facebook.com_photo.php FireShot Capture 4 - Ladli Foundation Trust - Community_ - https___www.facebook.com_photo.php अगर सोशल मीडिया पर आपका सामना भी ऐसी किसी खबर से होता है, जो आपके मन में संदेह पैदा करती है, तो हमें फौरन लिख भेजें - lallantopmail@gmail.com पर. हम उसकी पड़ताल कर सच्चाई आपके सामने रखेंगे.
ये भी पढ़ें:पड़ताल : क्या ऐलान के हफ्ते भर में केजरीवाल ने देश के सबसे बड़े हॉस्पिटल का काम शुरू करवा दिया? ये विशालकाय कंकाल किसका है जिसे घटोत्कच का बताया जा रहा है? क्या सच में 100 लीटर दूध देती है ये गाय, जिसकी कीमत 12 करोड़ बताई जा रही है? क्या ‘सवर्ण’ न होने के चलते सिर्फ 50,000 रुपए ही इनाम मिला हिमा दास को?
वीडियो देखें: व्हाट्सएप ने फेक न्यूज रोकने के लिए उठाया बड़ा कदम

Advertisement