
बिहार चुनाव 2025 एग्जिट पोल (Bihar Election 2025 Exit Poll)
Bihar Assembly Elections Exit Polls 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल गर्म है और अब सबकी नज़रें एग्जिट पोल्स पर टिकी हैं. 11 नवंबर को आख़िरी चरण का मतदान ख़त्म होते ही सामने आएंगे एग्जिट पोल्स के आंकड़े, जो बताएंगे कि बिहार की सत्ता की बाज़ी इस बार कौन मारने वाला है — एनडीए या महागठबंधन? अगर 2020 के बिहार चुनाव की बात करें, तो उस बार एग्जिट पोल्स ने तस्वीर कुछ और दिखाई थी. आजतक-एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के मुताबिक, महागठबंधन को 139 से 161 सीटें मिलने का अनुमान था, जबकि एनडीए को 69 से 91 सीटें, एलजेपी को 3 से 5 और अन्य दलों को भी 3 से 5 सीटों का अनुमान जताया गया था. लेकिन जब वोटों की गिनती हुई, तो नतीजे पूरी तरह उलट गए. असली खेल में एनडीए ने 125 सीटें जीत लीं और महागठबंधन को 110 सीटों पर ही रुकना पड़ा. अब देखना ये है कि 2025 में एग्जिट पोल्स किसकी बाज़ी लगाते हैं — और इस बार कितनी सटीक भविष्यवाणी करते हैं. तो देर किस बात की, लल्लनटॉप से जुड़िए और पाएं चुनाव की हर हलचल, सबसे पहले और सबसे दिलचस्प अंदाज़ में!
बिहार विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल 2020
Axis My India

139-161

69-91

3-5

3-5
Advertisement