
बिहार चुनाव 2025 एग्जिट पोल (Bihar Election 2025 Exit Poll)
Bihar Assembly Election Exit Polls 2025: बिहार में चुनावी रण के ऐलान के साथ सियासी माहौल गर्मा गया है. सब जानना चाहते हैं कि इस बार बिहार किसका है? लेकिन नतीजें अभी काफी दूर हैं. Election Commission Of India 14 नवंबर को Bihar Election के परिणाम घोषित करेगा. लेकिन 11 नवंबर को आखिरी चरण का चुनाव संपन्न होने के साथ ही Exit Polls आने लगेंगे. ये काफी हद तक इशारा देंगे कि साल 2025 में बिहार की सत्ता किसके पास जा रही है? बाजी कौन मारने वाला है- NDA या महागठबंधन? 2020 के बिहार चुनाव की बात करें तो एग्जिट पोल्स ने जो आंकड़े दिए थे, नतीजे उससे काफी अलग आए. आजतक-एक्सिस माय इंडिया के सर्वे ने बताया था कि महागठबंधन को 139 से 161 सीटें मिलेंगी. NDA 69 से 91 सीटों पर जीतेगी लेकिन जब वोटों की गिनती हुई तो मामला पलट गया. NDA ने 125 सीटें जीत लीं और महागठबंधन को 110 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. अब नजरें 2025 के एग्जिट पोल्स पर हैं कि इस बार ये किसे कितनी सीटें देंगे? इस बार एग्जिट पोल्स की भविष्यवाणी कितनी सटीक होगी? 'The Lallantop' आपके लिए बिहार चुनाव से जुड़ी ऐसी हर हलचल की खबर आप तक पहुंचाएगा. सबसे पहले, सबसे सटीक और सबसे दिलचस्प अंदाज में. तो सोचना क्या है, लल्लनटॉप से जुड़िए और बिहार चुनाव की हर छोटी-बड़ी खबर से अपडेट रहिए.
बिहार (243) विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल 2025
Advertisement

.webp?width=60)

