उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी UPSSSC ने जुलाई 2016 में सहायक कोषागार लेखाकार के 540 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया. 11 सितंबर 2016 को इसकी लिखित परीक्षा संपन्न हुई. रिजल्ट आया 29 अक्टूबर 2016 को. इंटरव्यू के लिए 15,162 कैंडिडेट को पास घोषित किया गया. 23 फरवरी से 25 मई 2017 तक इन कैंडिडेट का इंटरव्यू शेड्यूल हुआ. इसी बीच उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव हुए. सरकार बदल गई. बीजेपी सत्ता में आई और योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने. 30 मार्च 2017 को नई सरकार ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सभी भर्तियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाते हुए विजिलेंस जांच बैठा दी. देखिए वीडियो.