हर साल लाखों स्टूडेंट्स की एक नई खेप तैयार होती है जो स्कूल-कॉलेज से निकलकरयूनिवर्सिटी में एडमिशन लेती है. हमारे देश में यूनिवर्सिटीज की संख्या 1000 केलगभग है. तो ऐसे में छात्रों के सामने एक बड़ी समस्या होती है संस्थान का चुनावकरना. इसी समस्या को दूर करने के लिए इंडिया टुडे लाया है देश के सबसे शानदारसंस्थानों पर सबसे भरोसेमंद सर्वे. ताकि यूनिवर्सिटी-कॉलेज में एडमिशन लेने कोतैयार बैठे छात्रों की राह आसान हो सके. आज हम बात करेंगे देश के 10 बेस्ट लॉकॉलेजों के बारे में. देखिए वीडियो