मुंबई एक ऐसा शहर जहां हर होज लाखों लोग अपना बस्ता लेकर जिंदगी में कुछ करने औरनाम कमाने की चाह लिए पहुंचते हैं. ये लाईन हम फिल्मों में कई बार सुन चुके हैं परदोहरा रहे हैं क्योंकि बात सच्ची है. मुंबई पहुंचने वाले ज्यादातर लोगों के मन मेंएक सपना होता है, एक्टर बनने का सपना.