देश में एक ऐसी यूनिवर्सिटी है जो पुलिस सर्विसेज, सिक्योरिटी सर्विसेज के लिए देशके युवाओं को ट्रेन कर रही है. क्या आप जानते हैं हम किस यूनिवर्सिटी की बात कर रहेहैं और ये कहां है? अगर नहीं जानते तो हम बता देते हैं. हम बात कर रहे हैंराष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी की. जिसकी शुरूआत साल 2010 में गुजरात से हुई और अबधीरे धीरे देश के कई प्रदेशों में इसके कैंपस स्थापित करने की योजना है. देखिएवीडियो.