क्या आपने कभी सोचा है कि बड़ी बड़ी कंपनियां जहां हजारों लोग काम करते हैं वो इतने एफीशिएंटली काम कैसे कर लेती है? कैसे सब ऑर्गनाइज होता है? कोई मसला होता है तो कौन सुलझाता है? दरअसल ये काम एक सीएस करता है, जिसके पास कंपनी को एट ऑल टाइम्स अप एंड रनिंग रखने का जिम्मा होता है. कानूनी मसलों से लेकर, इम्पलाई कोर्डिनेशन तक कंपनी से जुड़ी हर दिक्कत को सुलझाने का जिम्मा इन्ही महाशय का होता है. कैसे बनते हैं कंपनी सेक्रेटरी, जनने के लिए देखिए वीडियो.