कई रिसर्च हैं जिनमें ये पाया गया है कि 90 पर्सेंट स्टार्टअप फेल हो जाते हैं.स्टार्टअप्स के फेल होने का रेट काफी ज्यादा है ये बात सही है, पर जो चल पड़ते हैंउनकी सक्सेस स्टोरी भी दुनिया सुनती है. ये रिस्की खेल है, पर सोचिए एक UPSCएसपिरेंट क्या इस डर से कोशिश करना छोड़ देता है कि फेलियर रेट बहुत हाई है? नहींना तो फिर आप अपने सपने पर गिव अप क्यों करेंगे? देखिए वीडियो.