मास्टर क्लास के इस एपिसोड में बात होगी 55 साल के जोसेफ डिटूरी के बारे में.डिटूरी कॉलेज में प्रोफेसर हैं, इससे पहले वो नेवी में गोताखोर भी रहे हैं. लेकिनअब वो पानी के अंदर 55 वर्ग मीटर की जगह में रह रहे हैं. समंदर के अंदर क्या है? हजारों तरह के जलीय जीव हैं, वनस्पतियां हैं. औरपनडुब्बियां भी हैं, जिनमें इंसान रहते हैं. हम इंसान, मछलियों की तरह न तो पानी सेऑक्सीजन ले सकते हैं और न ही करोड़ों लीटर पानी का दबाव झेल सकते हैं. इसीलिएपनडुब्बी में ऑक्सीजन लेकर जानी होती है. प्रेशर मेंटेन करना पड़ता है. मतलब लंबातामझाम लगता है. इसीलिए ज़्यादातर पनडुब्बियां नौसेना के पास ही होती हैं, जिनकेपास बजट की कोई कमी नहीं होती. और मकसद होता है समुद्री सीमा की सुरक्षा. अबसुरक्षा की बात आते ही आदमी बिल की तरफ देखना भूल जाता है.पूरा मामला जानने के लिएदेखें वीडियो.