The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Education
  • SSC Protest Why Teachers Were Detained Reply of SSC Chairman S Gopalakrishnan

SSC चेयरमैन ने बताया कि उनसे मिलने गए टीचर्स को हिरासत में क्यों लिया गया?

कुछ शिक्षकों ने आरोप लगाया था कि SSC Protest के दौरान उनको इस तरह डिटेन किया गया, जैसे वो कोई 'अपराधी' हों. SSC चेयरमैन S Gopalakrishnan ने इसका जवाब दिया है.

Advertisement
SSC Chairman on Teachers Detain
SSC प्रोटेस्ट के दौरान शिक्षकों को डिटेन कर लिया गया था.
pic
रवि सुमन
9 अगस्त 2025 (Published: 01:52 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की परीक्षाओं को लेकर स्टूडेंट्स को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. इसी मामले को लेकर 31 जुलाई को छात्रों और शिक्षकों ने राजधानी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया. SSC अभ्यर्थी और देशभर के कई जाने-माने शिक्षक केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ऐंड ट्रेनिंग (DoPT) दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा हुए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें बेवजह डिटेन कर लिया गया और किसी ‘अपराधी’ की तरह बस में बैठाकर घंटों तक इधर से उधर घुमाया गया.

लल्लनटॉप के साथ इंटरव्यू में SSC के चेयरमैन एस गोपालकृष्णन से इस बारे में सवाल पूछा गया. स्टूडेंट्स और टीचर्स से सीधे संवाद करने के बजाय, उन्हें इस तरह क्यों घुमाया गया? SSC चेयरमैन ने इस पर कहा,

मेरे लिए ये एक मुश्किल सवाल है. क्योंकि मैंने किसी को बस में नहीं घुमाया. दिल्ली पुलिस ने घुमाया, तो आप दिल्ली पुलिस से पूछ लीजिएगा. हमने सबसे मुलाकात की. उसके बाद तुरंत ही DoPT सेक्रेटरी और मंत्री ने भी उनसे मुलाकात की और उनसे संवाद किया. उनसे चर्चा हुई.

पुलिस ने जो किया, वो लॉ एंड ऑर्डर का मामला हो सकता है. मतलब उनके कुछ कारण हो सकते हैं. उनको लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करना है. (हमने) उसी दिन उनसे मुलाकात की. जैसे ही मैंने देखा कि भीड़ जमा हो रही है, तो मैंने बिना सोचे उनसे मुलाकात की. तुरंत उनको बुलाया और मेरे डायरेक्टर ने उनसे बात की.

ये भी पढ़ें: SSC एग्जाम के सेंटर 200 किमी दूर क्यों दिए गए? इसकी वजह चेयरमैन ने बताई

31 जुलाई को DoPT ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन हुआ था. ये विरोध SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज 13 (24 जुलाई से 1 अगस्त 2025 तक) के दौरान अंतिम समय में परीक्षाएं रद्द किए जाने, परीक्षा केंद्रों की खराब व्यवस्था और कुछ जगहों पर छात्रों के साथ दुर्व्यवहार के आरोपों को लेकर हुआ.

DoPT के बाहर प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. शिक्षक दफ्तर के अंदर जाने की मांग कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया. थोड़ी देर बाद प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर बसों से अलग-अलग जगहों पर ले जाया गया. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि कुछ लोगों को नजफगढ़ थाने ले जाया गया, कुछ को बवाना थाने. कुछ प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान चोटिल होने की भी बात कही.

शाम को प्रदर्शनकारी जंतर मंतर पर इकट्ठा हुए. जंतर मंतर के बाहर भी छात्रों ने सड़क पर प्रदर्शन किया. इस बार पुलिस ने माइक से एलान किया कि पांच बजे के बाद विरोध प्रदर्शन की इजाजत नहीं होगी. कुछ देर बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को एक बार फिर हिरासत में लिया.

SSC के चेयरमैन एस गोपालकृष्णन का पूरा इंटरव्यू आप इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं. 

वीडियो: एग्जाम सेंटर, 'गड़बड़ी', प्रोटेस्ट... SSC चेयरमैन एस गोपालकृष्णन ने इंटरव्यू में सब बताया

Advertisement