The Lallantop
Advertisement

जुलाई में इन 3 स्कॉलरशिप्स के लिए आवेदन का मौका, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

जुलाई-अगस्त में आप इन 3 स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Advertisement
scholarship
सांकेतिक तस्वीर-PTI
5 जुलाई 2022 (Updated: 5 जुलाई 2022, 17:47 IST)
Updated: 5 जुलाई 2022 17:47 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

स्कॉलरशिप यानी पढ़ाई के दौरान स्टूडेंट्स को पढ़ाई के लिए मिलने वाली आर्थिक सहायता. छात्रों के प्रोत्साहन के लिए राज्य, केंद्र की सरकारों के अलावा अलग-अलग संस्थाओं की ओर से भी स्कॉलरशिप दी जाती है. ताकि आर्थिक दिक्कतों या संसाधनों के अभाव में किसी स्टूडेंट की पढ़ाई न छूटे. एक अच्छी स्कॉलरशिप, छात्र के करियर को एक नई दिशा और दशा देने में मदद करती है. यहां हम आपके लिए कुछ ऐसी ही स्कॉलरशिप के बारे में बता रहे हैं जिनके लिए आप इस महीने अप्लाई कर सकते हैं.

1. TATA CAPITAL की पंख स्कॉलरशिप

टाटा कैपिटल लिमिटेड, क्लास 6वीं से 12वीं और ग्रेजुएशन के स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप देता है. ये स्कॉलरशिप, आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स को मिलता है. इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने से पहले इन चीजों का ध्यान रखना होगा-  

# स्कॉलरशिप भारतीय नागरिकों के लिए है.

# छात्र, क्लास 6वीं से 12वीं या ग्रेजुएशन (जनरल और प्रोफेशनल) में होना चाहिए.

# पिछली क्लास में स्टूडेंट को कम से कम 60% मार्क्स से पास होना जरूरी है.

# फैमिली की वार्षिक आय 4 लाख रुपये से ज्यादा नही होनी चाहिए.

इस स्कॉलरशिप के द्वारा छात्र को ट्यूशन फीस का 80% तक मिल सकता है. अगर आप इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 अगस्त 2022 है.

2. ROLLS-ROYCE उन्नति स्कॉलरशिप फॉर विमेन इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स

ये स्कॉलरशिप, रॉल्स रॉयस की ओर से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन कर रही छात्राओं को आर्थिक सहायता के लिए दी जाती है. इस स्कॉलरशिप के लिए वो छात्राएं एलिजिबल हैं जो-  

# इंजीनियरिंग के पहले, दूसरे या तीसरे साल की पढ़ाई कर रही हैं. 

# इंजीनियरिंग कॉलेज, AICTE से रेगुलेट होता हो. 

# 10वीं व 12वीं मे 60% से ज्यादा मार्क्स लाई हों.

इस स्कॉलरशिप में छात्राओं को 35 हजार रुपये तक मिलते हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 1 अगस्त 2022 है. इस लिंक पर जाकर आप स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

3. नेशनल ओवरसीज स्कॉलरशिप फॉर शेड्यूल्ड ट्राइब्स 

सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से ये स्कॉलरशिप अनूसिचित जनजाति (Scheduled Tribes) वर्ग से आने वाले स्टूडेंट्स को दी जाती है. इस स्कॉलरशिप के जरिए छात्रों को भारत से बाहर के कॉलेजेस में पढ़ने का भी मौका मिलता है. इस स्कॉलरशिप के लिए वो स्टूडेंट अप्लाई कर सकते हैं जो- 

# अनूसूचित जनजाति वर्ग से आते हैं. 

# 1 जुलाई 2022 तक जिनकी उम्र 35 साल से कम की हो.

# मास्टर्स, PhD. या पोस्ट डॉक्टरल कोर्स में एडमिशन लिया हो.

# परिवार की सालाना आय 6 लाख रुपए या उससे कम हो.

इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 जुलाई 2022 है. इस लिंक पर क्लिक करके छात्र अप्लाई कर सकते हैं. 

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement