IIT में पढ़ना बहुत सारे छात्रों का सपना होता है. IIT में एडमिशन के लिए11वीं-12वीं से ही तैयारी भी शुरू कर देते हैं. JEE का एग्जाम देते हैं. JEE केजरिए काफी सारे छात्रों का IIT में पढ़ने का सपना पूरा हो जाता है. जबकि बहुत सारेछात्र वहां एडमिशन नहीं ले पाते. अगर आप भी IIT में पढ़ाई करना चाहते हैं और UG मेंऐसा नहीं कर पाए हैं तो PG में आपका ये सपना पूरा हो सकता है IIT JAM के जरिए. येएक नेशनल लेवल का एंट्रेंस एग्जाम है. जो पोस्टग्रेजुएट और रिसर्च कोर्सेज मेंएडमिशन के लिए होता है. जैसे MSc, PhD, Integrated MSc with PhD. इसे IIT और IIScकी तरफ से रोटेशनल बेस पर आयोजित कराया जाता है. रोटेशनल बेस का मतलब होता है किअगर एक साल IIT मुंबई ने ये एग्जाम कराया है तो अगले साल कोई दूसरी IIT इस एग्जामको कराएगी. 2021 में IISc बेंगलुरु और 2022 में IIT ROORKEE ने एग्जाम आयोजितकराया था. 2023 में JAM के आयोजन की जिम्मेदारी IIT गुवाहाटी की है. देखिए वीडियो.