The Lallantop
Advertisement

MBBS के लिए पसंद का कॉलेज चुनने की आखिरी तारीख ये रही, जल्दी अप्लाई करें

काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 11 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा.

Advertisement
NEET UG 2022 counselling schedule released by MCC
पहले राउंड की काउंसलिंग के लिये रजिस्ट्रेशन 11 से 17 अक्टूबर के बीच कर सकेंगे (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रशांत सिंह
4 अक्तूबर 2022 (Updated: 4 अक्तूबर 2022, 22:07 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG 2022 की काउंसलिंग की तारीखें जारी कर दी हैं. काउंसलिंग MCC की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर ऑनलाइन कराई जायेंगी. इसके लिए कैंडिडेट्स 11 से 17 अक्टूबर के बीच रजिस्टर कर सकते हैं. कैंडिडेट्स पूरा शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.

NEET UG पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए ज़रूरी तारीखें

रजिस्ट्रेशनः 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर
फीस पेमेंट की लास्ट डेट: 17 अक्टूबर (शाम 3 बजे तक)
चॉइस भरने की तारीखः 14 अक्टूबर से 18 अक्टूबर
चॉइस लॉक करने की तारीखः 18 अक्टूबर (शाम 3 से रात 11:55 बजे तक) 
वेरिफिकेशन: 17 से 18 अक्टूबर
सीट अलॉटमेंट: 19 से 20 अक्टूबर
फाइनल रिजल्ट: 21 अक्टूबर
जॉइनिंग: 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच होगी.

दूसरे राउंड का रजिस्ट्रेशन 2 नवंबर से

रजिस्ट्रेशनः 2 नवंबर से 7 नवंबर
फीस पेमेंट की लास्ट डेट: 7 नवंबर (शाम 3 बजे तक)
चॉइस भरने तारीखः 3 से 8 नवंबर
चॉइस लॉक करने की तारीखः 8 नवंबर (शाम 3 से रात 11:55 बजे तक) 
वेरिफिकेशन: 7 से 8 नवंबर 
सीट अलॉटमेंट: 9 से 10 नवंबर
फाइनल रिजल्ट: 11 नवंबर
जॉइनिंग: 12 से 18 नवंबर

मॉप-अप राउंड 23 नवंबर से

ये राउंड पहले और दूसरे राउंड से बची हुई सीटों को भरने के लिए किया जाता है.

रजिस्ट्रेशनः 23 नवंबर से 28 नवंबर (सुबह 11 बजे तक)
फीस पेमेंट की लास्ट डेट: 28 नवंबर (शाम 3 बजे तक)
चॉइस भरने की तारीखः 24 नवंबर से 29 नवंबर
चॉइस लॉक करने की तारीखः 29 नवंबर (शाम 3 से रात 11:55 बजे तक) 
वेरिफिकेशन: 28 और 29 नवंबर
सीट अलॉटमेंट: 30 नवंबर से 1 दिसंबर
फाइनल रिजल्ट: 3 दिसंबर
जॉइनिंग: 4 दिसंबर से 10 दिसंबर

BDS/BSc नर्सिंग कोर्सेज के लिये स्ट्रे वेकेंसी राउंड

इस राउंड के लिये कैडिडेट्स को कोई नया रजिस्ट्रेशन नहीं करना होगा, न ही कोई पेमेंट करनी होगी. इस राउंड में कोई स्पेशलाइजेशन भी नहीं चुनना होगा. सीट अलॉटमेंट 12 से 13 दिसंबर को किया जायेगा. इसके बाद 14 दिसंबर को रिजल्ट जारी किया जायेगा. जॉइनिंग 15 से 20 दिसंबर के बीच होगी.

NEET UG 2022 काउंसलिंग के लिये ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

स्टेप 1- ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जायें और “New Registration” पर क्लिक करें.
स्टेप 2- अपनी जानकारी भरें, जैसे रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर.
स्टेप 3- NEET UG 2022 की रजिस्ट्रेशन फीस की पेमेंट करें.
स्टेप 4- अपना कोर्स और कॉलेज की प्रिफरेंस भरें.
स्टेप 5- चॉइस भरने के लिये कोई भी लिमिट नहीं है. कैंडिडेट्स जितनी चाहे उतनी चॉइस भर सकते हैं. 
स्टेप 6- इसके बाद कैंडिडेट्स अपनी चॉइस लॉक कर सकते हैं. 

NEET UG 2022 एग्ज़ाम

NEET UG 2022 एग्जाम 17 जुलाई को पूरे देश में आयोजित हुआ था. इस एग्जाम के लिये कुल 18 लाख 72 हजार कैंडिडेट्स ने रजिस्टर किया था. इनमें से 95 प्रतिशत कैंडिडेट्स एग्जाम देने गए थे. देशभर के 497 शहरों और देश के बाहर 4 शहरों में ये परीक्षा आयोजित कराई गई थी. जिन कैंडिडेट्स का एग्जाम टेक्निकल दिक्कतों की वजह से 17 जुलाई को नहीं हो पाया था, उनकी परीक्षा 4 सितंबर को कराई गई थी.

NEET UG 2022 की आन्सर-की जारी होने के बाद कैंडिडेट्स के पास आन्सर्स चैलेंज का ऑप्शन होगा. इसके लिये कैंडिडेट्स को 200 रुपये की नॉन-रिफंडेबल फीस देनी होगी. इसके बाद उनके आन्सर को दोबारा देखा जायेगा और बदलाव होने पर रिजल्ट फिर से जारी किये जायेंगे.

NEET 2022 में 91 हजार 415 मेडिकल सीट, 26 हजार 949 डेंटल सीट, 52 हजार 720 आयुष और 603 पशु चिकित्सा सीटों पर प्रवेश के लिए 13 भाषाओं में परीक्षा ली गई थी. 

वीडियो- किस हाल में PSC की तैयारी करते हैं छात्र?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement