The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Education
  • DOPT approves mass promotion of more than 8000 employees.

DOPT ने किया मास प्रमोशन, 8 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को मिला फायदा

जिन कर्मचारियों का प्रोमोशन हुआ उनमें 727 एससी, 207 एसटी और 5032 अनारक्षित कैटेगरी के हैं

Advertisement
सोर्स(आज तक)
सोर्स(आज तक)
pic
प्रशांत सिंह
1 जुलाई 2022 (Updated: 1 जुलाई 2022, 09:22 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग(DOPT) ने एक बड़ा फैसला लिया है. DOPT ने 8 हजार से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों का प्रमोशन किया है. ये कर्मचारी केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में कार्यरत हैं.

सेंट्रल सेक्रेटेरियल सर्विस में 4 हजार से ज्यादा का प्रमोशन

डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग ने जारी किए नोटिस में सेंट्रल सेक्रेटेरियल सर्विस(CSS) के कुल 4734 कर्मचारियों को प्रमोशन की लिस्ट में शामिल किया है. इसमें डायरेक्टर, डिप्टी सेक्रेट्री जैसी कई अन्य पोस्ट शामिल हैं. डायरेक्टर की पोस्ट के लिए 327 लोगों का प्रमोशन हुआ, डिप्टी सेक्रेट्री की पोस्ट के लिए 1097 कर्मचारियों को प्रमोट किया गया. अंडर सेक्रेट्री और सेक्शन ऑफिसर की पोस्ट के लिए क्रमशः 1472 और 1757 कर्मचारियों का प्रमोशन किया गया है. वहीं असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर की पोस्ट के लिए कुल 81 कर्मचारियों का प्रमोशन किया गया है.

सेंट्रल सेक्रेटेरियट क्लेरिकल सर्विस में प्रोमोशन

DOPT ने सेंट्रल सेक्रेटेरियट क्लेरिकल सर्विस डिपार्टमेंट में जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट(JSA) की पोस्ट के लिए 284 कर्मचारियों का प्रमोशन किया. वहीं सीनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट(SSA) की पोस्ट के लिए 105 कर्मचारियों को प्रमोट किया गया है.

5 हजार से ज्यादा अनआरक्षित कैटेगरी के

DOPT ने सेंट्रल सेक्रेटेरियट स्टेनोग्राफर्स सर्विस(CSSS) के कुल 2966 कर्मचारियों को प्रमोट किया है. इसमें PSO की पोस्ट पर 157 कर्मचारियों का प्रमोशन किया गया है, सीनियर प्रिंसिपल प्राइवेट सेक्रेट्री की पोस्ट के लिए 153 और प्रिंसिपल प्राइवेट सेक्रेट्री की पोस्ट के लिए 1208 कर्मचारियों का प्रमोशन किया गया. इसके अलावा प्राइवेट सेक्रेट्री और पर्सनल असिस्टेंट की पोस्ट के लिए क्रमशः 955 और 493 कर्मचारियों को प्रमोट किया गया है.

DOPT के प्रमोट किए गए कर्मचारियों की लिस्ट में SC कैटेगरी के 727 और ST कैटेगरी के 207 कर्मचारी हैं. वहीं 5032 कर्मचारी अनारक्षित कैटेगरी के हैं. यहां बता दें कि DOPT ने कुल 8089 कर्मचारियों को प्रमोट किया है.

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()