दी लल्लनटॉप का डेली फाइनेंशियल बुलेटिन– खर्चा-पानी. इसमें हम बात करते हैं रोज़ कीआर्थिक सुर्ख़ियों और एक खास खबर की. आज हमारा साथ देंगे टैक्स सलाहकार विनोद रावलऔर डीयू में एसोसिएट प्रोफेसर नरेंद्र ठाकुर. आज हमने इन मुद्दों पर चर्चा की-1. नई पेंशन स्कीम के तहत क्या जल्द मिलेगा एश्योर्ड रिटर्न?2. इनकम टैक्स डिडक्शंस को क्यों खत्म करना चाहती है सरकार?3. कच्चे तेल के आयात पर क्यों डबल हो जाएगा भारत का बिल?4. रूबल की कीमतों में भारी गिरावट क्यों ? भारत पर क्या होगा असर?