दी लल्लनटॉप का डेली फाइनेंशियल बुलेटिन– खर्चा-पानी. इसमें हम बात करते हैं रोज़ की आर्थिक सुर्ख़ियों और एक खास खबर की. आज हमने इन मुद्दों पर चर्चा की- 1-तुर्की ने भारत के गेहूं की खेप को क्यों लौटा दिया है? 2-क्या सच में भारतीय गेहूं में रुबेला वायरस है? 3-क्या तुर्की भारत को बदनाम करने की साजिश कर रहा है? 4-भारत रूस से इतना ज्यादा क्रूड क्यों खरीद रहा है?