दी लल्लनटॉप का डेली इकोनॉमिक शो– खर्चा-पानी. इसमें हम बात करते हैं रोज़ की आर्थिकसुर्ख़ियों की जिसमें आज हमारा साथ देंगे पीएचडी चैंबर के मुख्य अर्थशास्त्री एसपीशर्मा, वॉयस ऑफ बैंकिंग के संस्थापक अश्विनी राणा, टैक्स कंसल्टेंट विनोद रावल औरग्लोब कैपिटल मार्केट संयुक्त वीपी नवीन मुतरेजा. आज के एपिसोड के हमने इन मुद्दोंपर चर्चा की- 1- RBI नीति बैठक में रेपो और रिवर्स रेपो दरों को अनचेंज क्यों रखागया? 2- क्या आपके होम लोन या पर्सनल लोन पर आरबीआई के निर्णय का कोई प्रभाव है? 3-कैपिटल गेन टैक्स स्ट्रक्चर में किस तरह के बदलाव पर विचार किया जा रहा है? 4- आजकललोग SIP जैसे सुरक्षित निवेश के तरीके क्यों चुन रहे हैं?