दी लल्लनटॉप का डेली फाइनेंशियल बुलेटिन– खर्चा-पानी. इसमें हम बात करते हैं रोज़ कीआर्थिक सुर्ख़ियों और एक खास खबर की. आज हमने इन मुद्दों पर चर्चा की-1-एमएसपी बढ़ने के बावजूद किसान क्यों खुश नहीं हैं?2-एमएसपी तय करने का फार्मूला क्या है?3-फसलों की कीमतों को लेकर किसानों संगठनों की क्या मांग है?4-क्या एमएसपी बढ़ने से महंगाई और बढ़ेगी ?