दी लल्लनटॉप का डेली फाइनेंशियल बुलेटिन– खर्चा-पानी. इसमें हम बात करते हैं रोज़ कीआर्थिक सुर्ख़ियों और एक खास खबर की. आज हमारा साथ देंगे मार्केट एनालिस्ट और SEBIरजिसटर्ड निवेश सलाहकार गोविंद झावर. आज हमने इन मुद्दों पर चर्चा की-1. शेयर मार्केट में जारी उतार-चढाव के बीच आम निवेशक क्या करें?2. क्या स्टॉक मार्केट में पर्याप्त गिरावट आ चुकी है या अभी और गिरेगा?3. महंगाई और ब्याज दरों की चुनौती के बीच कैसा रहेगा मार्केट ट्रेंड?4. इनवेस्टमेंट रिस्क कितने तरह के होते हैं और इनसे कैसे बचना चाहिए?