दी लल्लनटॉप का डेली इकोनॉमिक शो– खर्चा-पानी. इसमें हम बात करते हैं रोज़ की आर्थिकसुर्ख़ियों की. आज हमने इन मुद्दों पर चर्चा की-1. आईपीओ पर चेयरमैन का संकेत और निवेशकों को क्या संदेश है? 2. एलआईसी की वित्तीयस्थिति और लाभप्रदता क्या है? 3. एलआईसी का आईपीओ बाजार में कब आएगा और प्राइस बैंडक्या होगा? 4. पॉलिसीधारकों और कर्मचारियों को कितनी छूट दी जाएगी?