दी लल्लनटॉप का डेली फाइनेंशियल बुलेटिन– खर्चा-पानी. इसमें हम बात करते हैं रोज़ की आर्थिक सुर्ख़ियों और एक खास खबर की. आज हमने इन मुद्दों पर चर्चा की- 1-ऑयल पाइपलाइन मोनेटाइजेशन प्लान ठंडे बस्ते में जाने की क्या वजह हैं? 2-एसेट मोनेटाइजेशन पॉलिसी पर इसका क्या असर होगा? 3-वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में आर्थिक विकास दर में गिरावट क्यों आई है 4-चालू वित्त वर्ष में इकोनॉमी के लिए क्या चुनौतियां हैं?