ऑनलाइन पेमेंट ऐप पेटीएम (Paytm) को बहुत बड़ा झटका लगा है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(RBI) ने ये झटका दिया है . RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank) परक्रेडिट ट्रांजैक्शन और किसी भी तरह का डिपॉजिट लेने की रोक लगा दी है. ऐसे में 29फरवरी के बाद Paytm अब बैंकिंग सुविधा नहीं दे पाएगा. RBI ने बैन लगाने के पीछेक्या कारण बताया है? जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.