दी लल्लनटॉप का डेली इकोनॉमिक शो– खर्चा-पानी. इसमें हम बात करते हैं रोज़ की आर्थिकसुर्ख़ियों की. जिसमें आज हमारा साथ देंगे इंडियन एक्सप्रेस के उदित मिश्रा. आज हमनेइन मुद्दों पर चर्चा की-1. नीति आयोग के वीसी राजीव कुमार ने कहा कि भारत को समान विकास मॉडल की जरूरत है,K आकार की वृद्धि अच्छी नहीं है. 2. यूके में फेसबुक पर अरबों डॉलर का मुकदमा चलरहा है, इसके खिलाफ डेटा डोमिनेंस के आरोप लगाए गए हैं. 3. राज्यसभासांसद ने वित्त और आईटी मंत्री को CEL के निजीकरण के खिलाफ पत्र लिखा है.