दी लल्लनटॉप का डेली फाइनेंशियल बुलेटिन– खर्चा-पानी. इसमें हम बात करते हैं रोज़ कीआर्थिक सुर्ख़ियों और एक खास खबर की. आज हमने इन मुद्दों पर चर्चा की-1-लोन ऐप्स क्या हैं और इनकी ब्याज दरें कितनी हैं?2-गैरकानूनी लोन ऐप्स पर रोक लगाने के लिए आरबीआई क्या कदम उठाने जा रहा है?3-गैरकानूनी लोन ऐप्स के बारे में शिकायत कहां करें ?4-एलआईसी के शेयर में भारी गिरावट क्यों आई है?