दी लल्लनटॉप का डेली फाइनेंशियल बुलेटिन– खर्चा-पानी. इसमें हम बात करते हैं रोज़ की आर्थिक सुर्ख़ियों और एक खास खबर की. आज हमने इन मुद्दों पर चर्चा की- -इस साल कितने अमीर भारत छोड़ेंगे ? -रईसों के भारत छोड़ने की मुख्य वजहें क्या हैं? -कौन से देश अमीरों के लिए सबसे पसंदीदा हैं? -अमीरों के भारत छोड़ने से देश की अर्थव्यवस्था पर क्या असर होगा?