ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट छपी है. कई अखबारों ने अपने यहां उठाई है वो रिपोर्ट. रिपोर्टमें कहा गया है कि अडाणी ने मार्केट में वापसी करने का एक लंबा-चौड़ा प्लान बनायाहै. ये प्लान तब आया है जब अडाणी समूह को मिलाजुलाकर 132 बिलियन डॉलर का नुकसान होचुका है. रुपये में बात करें तो ये कीमत है 10 हजार 920 करोड़ की. नुकसान कैसे हुआऔर उसके बाद क्या हुआ देखिए खर्चा पानी के इस एपिसोड में.