वस्तु एवं सेवा कर (GST) दरों के आंकलन के लिए बनी मंत्रियों की समिति (GoM) नेटैक्स स्लैब की संख्या घटाने पर सहमति जताई है. तय हुआ है कि मौजूदा चार दरों – 5%,12%, 18% और 28%, की जगह अब सिर्फ दो प्रमुख स्लैब होनी चाहिए. इससे क्या बदलेगा?इसके अलावा, भारत और रूस के नेतृत्व वाले यूरेशियन आर्थिक संघ (EAEU) ने व्यापारसमझौते के लिए बातचीत शुरू की है. इसे लेकर क्या अपडेट आया, जानने के लिए देखिए आजका खर्चा पानी शो.